Itching Body Part Sign: शरीर के इन अंगों पर खुजली देते हैं धन लाभ का संकेत, खुल सकती है किस्मत

Nishant Bharti
Jun 21, 2024

ज्योतिष शास्त्र में शरीर के अलग-अलग अंगों में खुजली को लेकर उसके महत्व के बारे में बताया गया है.

अलग-अलग अंगों में खुजली

शरीर के अलग-अलग अंगों में खुजली कभी शुभ तो अशुभ संकेत होते हैं.

दाएं हाथ में खुजली

अगर आपके दाएं हाथ में लगातार खुजली हो रही है तो इसका अर्थ है कि आपको जल्द ही धन लाभ होने वाला है.

बाएं हाथ में खुजली

बाएं हाथ में खुजली होने का अर्थ है कि आपके खर्च में वृद्धि होने वाली है. आपको कहीं से धन की हानि भी हो सकती है.

आंख में खुजली होना

अगर आपके आंख या आंख के आस-पास की जगह में पर खुजली हो रहा है तो आपको धन लाभ हो सकते है.

सीने पर खुजली होना

सीने पर खुजली होने का अर्थ है कि आपको पैतृक संपत्ति मिलने वाली है.

संतान पर परेशानी

वहीं, किसी महिला के सीने पर खुजली होने का मतलब संतान पर किसी तरह की परेशानी का संकेत होता है.

होठों पर खुजली होना

अगर आपके होठों पर लगातार खुजली हो रही है तो इसकका मतलब है कि जल्द ही आपको स्वादिष्ट भोजन खाने का मौका मिलेगा.

Disclaimer: यहां दी गई सूचना मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. अमल करने से पहले विशेषज्ञ की सलाह लें.

VIEW ALL

Read Next Story