Jharkhand Weather: झारखंड में ठंड का सितम, शीतलहर और बारिश को लेकर IMD अलर्ट

Zee Bihar-Jharkhand Web Team
Dec 16, 2024

ठंड का सितम

झारखंड में ठंड का सितम जारी है, लगातार न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है.

कंपकपाने वाली ठंड

राजधानी रांची सहित राज्य भर में ठंड पहले के मुकाबले काफी बढ़ गई है. लोगों को कंपकपाने वाली ठंड का एहसास अब होने लगा है.

बारिश का पूर्वानुमान

बंगाल की खाड़ी में बनने वाले एक नए सिस्टम की वजह से 20 और 21 दिसंबर को मौसम विभाग ने बारिश का पूर्वानुमान लगाया है.

शीतलहर का प्रकोप

हालांकि, इससे पहले राजधानी रांची सहित पूरे झारखंड में शीतलहर का प्रकोप और भी ज्यादा बढ़ने की आशंका मौसम विभाग की ओर से जताई गई है.

कड़ाके की सर्दी

वर्तमान में रांची सहित पूरे झारखंड में कड़ाके की सर्दी महसूस की जा रही है. इसके साथ ही सुबह और रात के वक्त कई जिलों में घना कोहरा छाया रहता है, जिससे विजिबिलिटी कम हो जाती है.

न्यूनतम और अधिकतम तापमान

झारखंड में आज का न्यूनतम तापमान 10.45 सेल्सियस दर्ज किया गया है. वहीं, अधिकतम तापमान 17.53 डिग्री सेल्सियस मौसम विभाग की ओर से दर्ज किया गया है.

AQI

राज्य में बढ़ते ठंड के साथ वायु प्रदूषण का स्तर भी बढ़ रहा है. राज्य का एक्यूआई 116 दर्ज किया गया है.

न्यूनतम तापमान में गिरावट

मौसम विभाग की ओर से बताया गया है कि आने वाले कुछ दिनों में राज्य के न्यूनतम तापमान में और अधिक गिरावट होने की संभावना है.

VIEW ALL

Read Next Story