Veil Tradition: घूंघट प्रथा की शुरुआत कब और कैसे हुई?

Zee Bihar-Jharkhand Web Team
Dec 16, 2024

घूंघट

भारतीय संस्कृति और महिलाओं के पहनावा में घूंघट बहुत मायने रखता है. ये महिलाओं के पहनावे का एक अहम हिस्सा है.

बुरी नजरों

महिलाएं घूंघट न सिर्फ बड़ों के लिहाज के तौर पर लेती हैं. बल्कि, ये घूंघट उन्हें गैर मर्दों के बुरी नजरों से बचाने का भी काम करता है.

घूंघट प्रथा

चलिए हम आपको बताते हैं कि आखिर घूंघट प्रथा की शुरुआत कब और कैसे हुई.

प्रथा की शुरुआत

घूंघट प्रथा को लेकर लोगों का मानना है कि देश में इस प्रथा की शुरुआत मुगलों के आने के बाद हुई.

मुगल

जब मुगल देश में आए और राज करने लगे, तब पुरुषों ने अपनी घर की महिलाओं को बुरी नजरों से बचाने और सुरक्षा हेतु घूंघट प्रथा शुरू की थी.

राजपूतों

कुछ लोगों का मानना है कि पहले घूंघट लेने की प्रथा राजपूतों में प्रचलित थी, घूंघट लेना राजपूती महिलाओं के पोशाक का अहम हिस्सा था.

अन्य नाम

घूंघट को कई नामों से जाना जाता है. जैसे- घुमटा, ओढ़नी, लाज, चुनरी, झुण्ड, आदि.

बुर्का

इस्लाम धर्म में भी मुस्लिम महिलाएं पर्दा करती है. वो इससे लिए बुर्का पहनती है.

पर्दा

बता दें कि पर्दा एक इस्लामी शब्द है, जो फारसी भाषा से आया है और इसका हिंदी में अर्थ 'ढकना' होता है.

VIEW ALL

Read Next Story