Kachche Aam Ka Panna Recipe

कच्चे आम का पन्ना बनाने के लिए सामग्री में कच्चा आम 2-3 बड़े आम, शक्कर 1/2 - 3/4 कप (स्वादानुसार), पानी 3-4 कप, नमक एक चुटकी आदि आम का पन्ना तैयार हो जाएगा.

PUSHPENDER KUMAR
Apr 08, 2024

Panna Kaise Banate Hai

आम पन्ना को बनाने के लिए सबसे पहले कच्चे आम को धोकर अच्छे से साफ करें. फिर आम को धरी और साफ चाकू या कैनीफ की मदद से ध्यानपूर्वक काटें.

Aam Ka Panna Recipe

आम को काटने के बाद कटे हुए आम को मिक्सर में पीस लें. इसको पीसने के बाद इसका पेस्ट बना लें.

Panna Banane Ka Tarika

इसके अलावा बता दें कि पीसे हुए आम को बड़े पातिल में डालें. उसमें शक्कर पानी और नमक डालें.

Kacche Aam Ka Panna

कच्चे आम का पन्ना बनाने के लिए सबसे पहले सभी सामग्री को अच्छे से मिलाएं ताकि शक्कर पूरी तरह घुल जाए.

Aam Ka Panna

सारी प्रक्रिया के बाद आम पन्ना बनाने के लिए पहले सभी मिश्रण को गरम करें और उसे हल्की आंच पर उबालें.

Raw Mango Panna Recipe

आम पन्ना का जब जब मिश्रण अच्छे से उबलने लगे तो उसे ठंडा होने दें. फिर ठंडा हुआ मिश्रण छान लें ताकि कोई बड़ी अवशेष न रहे.

Aam Ka Panna Recipe

इसके अलावा बता दें कि छाना हुआ पन्ना ठंडा-ताजा परोसें और लू से बचाव करें. इस प्रकार आप बहुत ही सरलता से और मिनटों में कच्चे आम का पन्ना तैयार कर सकते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story