Tasar Silk

भागलपुर में अब तसर सिल्क के लिए बहुत सारे विकल्प मिल रहे हैं, जैसे लीलन, कॉटन मसराइज और सिल्क आदि. जब ईद का समय नजदीक आता है, तो कपड़ों की बिक्री तेज हो जाती है. खासकर मुस्लिम समुदाय के लोग अब अपनी ईद की तैयारियों में लगे हुए हैं और वे खरीददारी के लिए बाजार में आ रहे हैं.

Zee Bihar-Jharkhand Web Team
Apr 08, 2024

Linen Fabric

ईद में लोग नए कपड़े पहनकर नमाज अदा करने की परंपरा को पालते हैं. इस त्योहार में लोग नए और आकर्षक लुक में नजर आना चाहते हैं, इसलिए कुर्तों की बढ़ती हुई मांग होती है.

Tasar Silk Fabric

इस दौरान भागलपुर में बने लीलन के कुर्ते की मांग बढ़ गई है. कपड़े के व्यापारी तहसीन बताते हैं कि ईद के अवसर पर लोग नए कपड़ों की खरीदारी करते हैं.

Linen Fabric of Bhagalpur

साथ ही विशेष रूप से बता दें कि ईद के दिन लोग सफेद कुर्ता पहनना पसंद करते हैं. उन्होंने मानना है कि लीलन का कुर्ता देखने में बहुत ही सुंदर होता है.

Features of Linen Fabric

लीलन कपड़ों में कई खासियतें होती हैं, जिस कारण लोग उन्हें पसंद करते हैं. खासकर गर्मियों में लीलन की डिमांड बढ़ जाती है, क्योंकि यह कपड़ा काफी ठंडा होता है. गर्मियों में इसे पहनने के बाद शरीर को आराम मिलता है.

Linen Fabric

इस कपड़े की खासियत यह है कि जैसे-जैसे यह पुराना होता जाता है, उसकी धुलाई करने पर यह बिलकुल नया दिखने लगता है. इसमें चमक भी बढ़ जाती है. इस कारण इस कपड़े की मांग अधिक होती है.

VIEW ALL

Read Next Story