प्राचीन काल में राजा-महाराजा कैसे एक साथ संभालते थे इतनी सारी रानियां!

Kajol Gupta
Jun 12, 2024

रॉयल अंदाज जीवन

प्राचीन काल में राजा अपना जीवन काफी रॉयल अंदाज में जीना पसंद करते थे. जिसके चलते वे कई शादियां भी करते थे.

रानियां रहती थी खुश

सभी रानियों को राजा काफी खुश भी रखते थे. इसके साथ ही उन्हे किसी प्रकार का शारीरिक और मानसिक तनाव नहीं रहता था.

आयुर्वेदिक नुस्खे

प्राचीन काल में राजा महाराजा कई तरह के आयुर्वेदिक नुस्खे अपनाते थे. जिसके वजह से वे हमेशा फ्रेश रहते थे.

आयुर्वेदिक नुस्खे के राज

आज हम आपको उन नुस्खों के बारें में ही बताने जा रहे है. जिनका इस्तेमाल आप भी कर सकते है.

शिलाजीत का सेवन

राजा महाराजाओं को औषधि से विशेष शक्ति मिलती थी. शिलाजीत के सेवन से राजा पूरे समय काफी फ्रेश और ऊर्जावान रहते थे.

अश्वगंधा का सेवन

राजा महाराजा पहले के समय में अश्वगंधा का भी गर्म दूध के साथ सेवन करते थे. इसके सेवन से मिनटों में उनके शरीर की थकान दूर हो जाती थी.

केसर का सेवन

प्राचीन समय में राजा महाराजा रोजाना सुबह रात को पानी में भीगे केसर का सेवन करते थे. इससे उनके शरीर का रक्त प्रवाह अच्छा होता था.

(यहां दी गई जानकारी सामान्य जानकारी और मान्यताओं पर आधारित है. इसकी पुष्टि Zee News नहीं करता है.)

VIEW ALL

Read Next Story