Nirjala Ekadashi 2024: जानें इस साल कब है निर्जला एकादशी व्रत और इसे रखने के पीछे का महत्व?
Zee Bihar-Jharkhand Web Team
Jun 16, 2024
Nirjala Ekadashi
इस साल सोमवार, 17 जून को निर्जला एकादशी व्रत रखा जाएगा.
Sanatan Dharma
मान्यता है कि इस व्रत को रखने से आपको 24 एकादशियों का पुण्य एक साथ प्राप्त हो जाता है साथ ही व्रत को रखने से आपके पापों का भी नाश होता है और भगवान विष्णु का हमारे ऊपर असीम कृपा बनी रहती है.
Without Water
बिना जल और भोजन के रखे जाने वाले इस एकादशी व्रत का सनातन धर्म और हिंदू लोगों के जीवन में विशेष महत्व है.
Very Hard
भीषण गर्मी के मौसम में बिना जल के इस व्रत को रखना काफी कठिन माना जाता है.
Ekadashi Fast
आचार्य धनंजय शास्त्री के अनुसार इस साल निर्जला एकादशी व्रत की शुरुआत 16 जून 2024 को रात्रि 02:55 बजे से लेकर 17 जून 2024 के रात्रि यानी भोर में 04:29 बजे तक रहेगा. व्रत का पारण 18 जून 2024 को सुबह 05:25 से 08:26 बजे तक रहेगा.
Lord Vishnu
इस दिन भगवान विष्णु की पूजा-अर्चना के साथ उनके मंत्रों का जाप किया जाता है, जैसे "ॐ नमो भगवते वासुदेवाय"
Jagran/Bhajan-Kirtan
अगर आप व्रत के दिन रात्रि में जागरण और भजन-कीर्तन करते है तो ये काफी शुभ माना जाता है.
Panchamrit
कहा जाता है कि इस दिन पूजा के समय भगवान विष्णु की मूर्ति को पंचामृत से स्नान और उन्हें विशेष अर्पण करने से हमें मनचाहे फल की प्राप्ति होती है.