Indian Railways: सिर्फ चंद मिनटों के कारण छूट गई है ट्रेन? तो इस टिकट से करें किसी भी ट्रेन में यात्रा!

Zee Bihar-Jharkhand Web Team
Jun 17, 2024

Missed Train

बहुत से लोगों के साथ ऐसा होता है कि सिर्फ कुछ मिनट लेट होने के कारण उनकी ट्रेन छूट जाती है. अगर आपके साथ भी कभी न कभी ऐसा हुआ है तो ये जानकारी आपके लिए है.

Indian Railway Rules

भारतीय रेलवे के नियमों के मुताबिक अगर आपके पास रेल का जनरल टिकट है तो आप ट्रेन छूटने के बाद भी सेम टिकट पर दूसरी आने वाली ट्रेन में यात्रा कर सकते है.

Same Ticket

अगर आपकी एसी कोच में बुकिंग है तो आप ट्रेन छूटने के बाद उसी सेम टिकट पर दूसरी ट्रेन में सफर नहीं कर सकते है.

Another Ticket

एसी कोच टिकट के साथ अगर आप ऐसा करते हैं तो आपको या तो ट्रेन टीटी को जुर्माना देना होगा या फिर टीटी को पैसा देकर दूसरी सीट की रिजर्वेशन लेनी होगी.

Testing System

जांच प्रणाली erail.in के मुताबीक अगर किसी व्यक्ति की किन्ही कारणों के वजह से ट्रेन मिस हो जाती है और उनका टिकट एसी कोच का है तो वो टीडीआर फॉर्म भर के पैसा वापस लेने की मांग कर सकते है.

TDR Form

ट्रेन मिस होने पर पैसा वापस लेने के लिए आपको टीडीआर फॉर्म को भरते समय ट्रेन मिस होने की वजह बतानी पड़ती है.

Charting Station

फॉर्म भरने के साथ ही आपको एक और बात का ध्यान रखना है कि आपको ट्रेन के चार्टिंग स्टेशन से रवाना होने के एक घंटे के अंदर ही टीडीआर फॉर्म भरना होता है, अगर आप लेट होते हैं तो आपका पैसा रिफंड नहीं होगा.

Description

यहां दी गई तमाम जानकारी अलग-अलग जगहों से लेकर आपके सामने प्रस्तुत की गई हैं. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है.

VIEW ALL

Read Next Story