Mango Festival: मैंगो के शौकीन हैं तो पहुंच जाइए पटना, आम महोत्सव में लीजिए आमों का मजा, ऐसे मिलेगी एंट्री

Kajol Gupta
Jun 14, 2024

पसंदीदा फल आम

भारत में हर किसी को आम काफी पसंद है. चाहे वे बच्चा हों या बूढ़ा. हर कोई इसे बड़े चाव से खाता हैं.

किसानों के लिए अच्छी खबर

वहीं आम की खेती करने वाले किसानों और आम का लुत्फ उठाने वाले किसानों के लिए अच्छी खबर है.

Aam Mahotsav 2024

दरअसल, बिहार में आम की खेती को बढ़ावा देने के लिए आम महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. इस मेले में आम की कई तरह की वैरायटी मौजूद होंगी और उनकी खासियत के बारे में भी बताया जाएगा.

आम महोत्सव 2024

आइए आपको बताते है कि ये आम महोत्सव कब है और इसमें एंट्री कैसे मिलेगी.

कैसे मिलेगी एंट्री

आमोत्सव 2024 का आयोजन पटना के राजभवन में बिहार सरकार की ओर से किया जा रहा है. इसकी शुरुआत 15 जून से होगी और 16 जून तक चलेगा.

15 जून का समय

इस आमोत्सव में एंट्री बिल्कुल फ्री है. 15 जून दिन शनिवार को सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक आप इस महोत्सव में जा सकते है.

16 जून का समय

वहीं 16 जून दिन रविवार को आप सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक इस मेले में जा सकते हैं.

आम की कई वैरायटी

इस मेले में आपको आम की कई वैरायटी जो बिहार में पैदा होती है. उनकी प्रदर्शनी लगाई जाएगी. इसके साथ ही इससे बनी दूसरी कई खाद्य सामग्रियां भी खरीद सकते हैं.

यहां करें संपर्क

वहीं आमोत्सव-2024 से संबंधित कार्यक्रम की अधिक जानकारी के लिए आप राजभवन, पटना की वेबसाइट governor.bih.nic.in बिहार कृषि विश्वविद्यालय, सबौर की वेबसाइट https://www.bausabour.ac.in और उद्यान निदेशालय, बिहार सरकार की वेबसाइट horticulture.bihar.gov.in देख सकते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story