प्राचीन काल में राजा-महाराजाओं को शादी के वक्त रानी के साथ दासियां क्यों दी जाती थी?

Kajol Gupta
May 28, 2024

Interesting History

प्राचीन दौर में बहुत सारे राजा महाराजा थे. उस वक्त बड़ी संख्या में दासियों का होना एक आम बात है.

रानी को दासियां क्यों दी जाती थी?

उस वक्त दासियों की जरूरत इसलिए पड़ती थी क्योंकि पूरे साम्राज्य में व्यवस्था का क्रियान्वयन करने के लिए जन धन की काफी ज्यादा आवश्यकता होती थी.

दासी

इसी के साथ दासियों को महल की साज-सज्जा आदि के लिए भी नियुक्त किया जाता था.

प्राचीन काल

प्राचीन काल में रानियों और राजकुमारियों को हर तरह की सुविधा महलों में ही मिलती थी. इसलिए उनकी सहायता के लिए दासियां नियुक्त की जाती थी.

शादी के वक्त देते थे दासी

वहीं सभी दासियों में जो सुंदर और निपुण होती थी. उन्हें राजा-महाराजा अपनी बेटी की शादी के समय उसके साथ भेज देते थे.

प्राचीन काल

इन दासियों का कार्य राजकुमारी को शासन के कार्यो संबंधित जानकारी देना होता था.

आजीवन अविवाहित रहना होता था

वहीं इन दासियों को आजीवन अविवाहित रहना होता था और महारानी और उनके पुत्रों की रक्षा करना इनका धर्म होता था

(यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं पर आधारित है. इसकी पुष्टि Zee News नहीं करता है.)

VIEW ALL

Read Next Story