Madhubani Saree: क्यों होती हैं मधुबनी साड़ियां महंगी? देखते ही हर कोई हो जाता है दीवाना

Kajol Gupta
Apr 09, 2024

क्या है मधुबनी पेंटिंग

मधुबनी, बिहार की फेमस चित्रकला में से एक है. मधुबनी चित्रकला साड़ी की खूबसूरती को बढ़ाती है.

कला की खासियत

इस कला की खासियत यह है कि चित्रों के बीच में खाली स्थान नहीं छोड़ा जाता है. जिसके वजह से ये डिजाइन काफी भरा-भरा लगता है.

मधुबनी साड़ी

मधुबनी साड़ी में हाथों से मशीनों से प्रिंट होने के वजह से काफी महंगी मिलती है.

मधुबनी चित्रकला

मधुबनी चित्रकला की शुरुआत रंगोली के रूप में हुई थी. फिर धीरे-धीरे कपड़ों, दीवार और कागज पर बनने लगी.

मधुबनी साड़ियों की विशेषता

मधुबनी साड़ियों की विशेषता उनकी विविधता, रंग-बिरंगी डिजाइन और कढ़ाई है. जो हर किसी को देखते ही काफी पसंद आती है.

महंगी क्यों होती हैं मधुबनी साड़ी

मधुबनी साड़ियां भारतीय सांस्कृतिक विरासत का महत्वपूर्ण हिस्सा हैं. आइए आगे आपको बताते है मधुबनी साड़ियां महंगी क्यों होती हैं-

साड़ी की कलाकारी

मधुबनी साड़ियां पर हाथ से काम किया जाता है. इन साड़ियों में जटिल कलाकारी होती है. मधुबनी की एक साड़ी को बनाने में कई दिन लग जाते हैं.

साड़ी में प्रयोग की गई सामग्री

मधुबनी साड़ी में काफी अच्छी गुणवत्ता के रेशम और कपास का प्रयोग किया जाता है.

मधुबनी साड़ी की मांग

मधुबनी साड़ी दुनिया भर में प्रसिद्ध है. महिलाओं में इन साड़ियों की डिमांड ज्यादा रहती है. मांग अधिक होने के वजह से ये साड़ी महंगी बिकती है.

VIEW ALL

Read Next Story