Wedding First Invitation: हिंदू मान्यता के अनुसार शादी का पहला कार्ड किसे देना चाहिए और क्यों?

Zee Bihar-Jharkhand Web Team
Dec 11, 2024

पवित्र बंध

हिंदू धर्म में शादी का बहुत महत्व है. इसे पवित्र बंधन माना गया है, जिससे दो लोगों का मिलन होता है.

सात जनमों का बंधन

शादी न सिर्फ दो लोगों को सात जनमों के लिए एक साथ बंधन में बांधता है, बल्कि ये दो परिवारों को भी रिश्तों के डोर से एक साथ लाता है.

रस्म और परंपरा

हिंदू धर्म में शादी में की जाने वाली सभी रस्म और परंपरा का अपना महत्व और मान्यता है.

हिंदू मान्यता

ऐसे में चलिए हम आपको बताते हैं कि हिंदू मान्यता के अनुसार शादी में छपने वाले कार्ड को सबसे पहले किसे और क्यों दिया जाता है?

भगवान गणेश

हिंदू मान्यताओं के मुताबिक, शादी में छपने वाला सबसे पहला कार्ड विघ्नहर्ता मंगल मूरत भगवान गणेश को दिया जाता है.

अड़चन

मान्यता है कि शादी का सबसे पहला कार्ड भगवान गणेश के सामने रखने से विवाह बिना किसी अड़चन के मंगल पूर्वक संपन्न होता है.

विघ्नहर्ता

भगवान गणेश के सामने शादी का पहना कार्ड रखने से विघ्नहर्ता शादी में आने वाली सभी मुश्किलों को हर लेते हैं.

भगवान गणेश की पूजा

हिंदू धर्म में किसी भी शुभ काम को करने से पहले भगवान गणेश की पूजा की जाती है. उनसे यह कामना की जाती है कि कार्य बिना किसी अड़चन के पूरा हो.

सबसे पहले पूजने की परंपरा

हिंदू धर्म में भगवान गणेश की पूजा सबसे पहले की जाती हैं. इसलिए सादी और हर शुभ काम को करने से पहले सबसे पहला आमंत्रण इन्हीं को देने की परंपरा है.

शादी में आने की प्राथना

हिंदू शादी में सबसे पहला कार्ड भगवान गणेश को देते हुए लोग उनसे शादी में आने की प्राथना करते हैं. ताकि शादी में किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं आए.

VIEW ALL

Read Next Story