Trending Quiz: ऐसा कौन सा जीव है जिसके पास 3 दिल, 9 दिमाग और 8 हैं पैर?

Zee Bihar-Jharkhand Web Team
Dec 11, 2024

विभिन्न प्रकार के जीव

धरती पर कईयों प्रकार के जीव हैं. पृथ्वी पर विभिन्न प्रकार के जीवों की रचना हुई है.

विचित्र रचना

कई जीव देखने में काफी आकर्षक लगते हैं, तो कईयों की रचना काफी विचित्र है. जिसके बारे में जानने के बाद लोग हैरान हो जाते हैं.

विचित्र जीव

चलिए हम आपको धरती के एक ऐसे ही जीव के बारे में बताते हैं. जिसके पास 3 दिल, 9 दिमाग और 8 पैर है.

समुद्री जीव

ऑक्टोपस एक बेहद ही विचित्र समुद्री जीव है, इसके पास 3 दिल, 9 दिमाग और 8 पैर है.

डेविलफिश

समुद्री जीव ऑक्टोपस को डेविलफिश के नाम से भी जाना जाता है.

अष्टबाहु

ऑक्टोपस के पास 8 पैर होता है, इसलिए इसे अष्टबाहु भी कहा जाता है.

8 भुजाएं

ऑक्टोपस के सभी 8 भुजाएं एक साथ अलग-अलग काम कर सकती है.

नीला रंग

ऑक्टोपस के खून का रंग नीला होता है, इसमें हड्डियां नहीं होती है.

VIEW ALL

Read Next Story