कैसा होगा आपका जीवनसाथी और कब होगी शादी

K Raj Mishra
Sep 27, 2023

कुंडली के सातवें घर में चंद्रमा विराजमान सुंदर जीवनसाथी मिलता है. ऐसे लोगों का पार्टनर का स्वभाव भी अच्छा होता है.

कुंडली के सातवें घर में सूर्य विराजमान होने जीवनसाथी का रंग गेंहुआ होगा. उसकी कदकाठी अच्छी होगी और वाणी में गंभीरता होगाी.

जिनकी कुंडली के सातवें घर में मंगल बैठा हो तो उन्हें मांगलिक दोष होता है. ऐसे लोगों को क्रोधी स्वभाव का जीवनसाथी मिलता है.

जिनकी कुंडली में बुध सातवें घर में विराजमान हों, उन्हें समझदार, सुंदर और कलाप्रेमी जीवनसाथी मिलती है. वो काफी रोमांटिक होता है.

कुंडली के सातवें घर में गुरु विराजमान होने से गोरे रंग का जीवनसाथी मिलता है. उसके चेहरे में पीलापन होता है.

कुंडली के सातवें घर में शुक्र ग्रह के बैठे होने से शौकीन मिजाज का जीवनसाथी मिलता है. उसे भौतिक सुख-सुविधाएं पसंद होती हैं.

कुंडली के सातवें घर में शनि होने से जीवनसाथी की उम्र में काफी अतंर होता है. इसके अलावा वो सांवले और चिड़चिड़े स्वभाव के होते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story