धनतेरस के दिन क्यों खरीदा जाता है नमक? जानें इसके पीछे का कारण

Zee Bihar-Jharkhand Web Team
Nov 10, 2023

Dhanteras

धनतेरस पर सोना, चांदी, गोमती चक्र, पीतल के बर्तन, धनिया, झाड़ू आदि खरीदना शुभ माना जाता है.

Maa Laxmi

मान्यता ऐसा मानता है कि ऐसा करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और सदा उनकी कृपा बनी रहती है

Namak kharidana

धर्म विशेषज्ञों की मानें, तो धनतेरस के दिन नमक खरीदना और इससे जुड़े कुछ उपाय करना काफी लाभकारी होता है.

Namak ke upay

इस दिन नमक खरीदकर घर में लाने से मां लक्ष्मी का आगमन होता है और उनकी विशेष कृपा मिलती है.

Dahnteras niyam

हालांकि नमक खरीदते समय कुछ विशेष बातों का ख्याल रखना बेहद जरूरी है

Namak

धनतेरस के दिन नमक अपने पैसों से ही खरीदना चाहिए न कि किसी से उधार लेकर.

Namak ke totke

इस दिन किसी से भी नमक मांगने से बचना चाहिए और खाने में खरीदे हुए नमक का ही इस्तेमाल करना चाहिए.

Namak ke fayde

इस नमक को पानी में डालकर पोछा लगाने से घर की नकारात्मक शक्तियां दूर होती है.

Salt benefits

साथ ही नमक से बच्चों की नजर उतारने से उनके आसपास की नेगटिव एनर्जी दूर होती है.

VIEW ALL

Read Next Story