परमा एकादशी 2023

Parama Ekadashi 2023 पर राशि के अनुसार करें ये खास उपाय, बनेंगे बिगड़ते काम और होगा आर्थिक लाभ

Zee Bihar-Jharkhand Web Team
Aug 11, 2023

मेष राशि

परमा एकादशी के दिन भगवान विष्णु को हलवे में तुलसी की पत्ति डालकर भोग लगाएं और ऊं गोविंदाय नमः मंत्र का जाप करें.

वृषभ राशि

इस दिन रात्रि में विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ और सुंदरकांड का पाठ करें, जिससे आपके घर में सकारात्मकता आएगी.

मिथुन राशि

अगर नौकरी में अड़चन आ रही हो तो इस दिन गोशाला में गाय को चारा खिलाएं और मंदिर में पीपल का पौधा लगाएं.

कर्क राशि

इस दिन दूध से विष्णु जी का अभिषेक करें और उन्हें केवड़ा का फूल अर्पित करें.

सिंह राशि

परमा एकादशी के दिन डंठल वाले पान के पत्ते पर रोली अथवा कुमकुम से श्री लिखकर भगवान विष्णु को अर्पित करें.

कन्या राशि

व्यापार में तरक्की के लिए इस दिन आंवले के रस से विष्णु जी का अभिषेक करें.

तुला राशि

परमा एकादशी के दिन ‘ॐ नमो भगवते वासुदेवाय’ का 21 माला जप करें, इससे आपके सभी कष्ट दूर हो जाएंगे.

वृश्चिक राशि

संतान प्राप्ति के लिए गोपाल मंत्र ‘ॐ श्रीं ह्रीं क्लीं ग्लौं देवकीसुत गोविन्द वासुदेव जगत्पते देहि में तनयं कृष्ण त्वामहं शरणं गतः’ का 108 बार जाप करें

धनु राशि

इस दिन विष्णु जी को पीले चंदन और केसर में गुलाब जल मिलाकर तिलक करें, इसी तिलक से स्वयं भी तिलक लगाएं और काम पर निकलें.

मकर राशि

परमा एकादशी के दिन पीपल में जल, दूध और फूल चढ़ाकर पूजा करने से शनि दोष दूर होता है.

कुंभ राशि

आर्थिक तंगी दूर करने के लिए इस दिन आम, दाल और तिल का दान करें.

मीन राशि

अच्छी सेहत के लिए परमा एकादशी पर विष्णु जी को हल्दी की गांठ, गोपी चंदन अर्पित करना चाहिए.

VIEW ALL

Read Next Story