Patharchatta Ke Fayde: गुर्दे की पथरी के लिए बहुत फायदेमंद है पत्थरचट्टा का पौधा! जानें कैसे करें इस्तेमाल

Zee Bihar-Jharkhand Web Team
Oct 16, 2023

पत्थरचट्टा का सेवन

इस तरह से पत्थरचट्टा का सेवन करने से पेट दर्द से राहत मिलती है.

पेट दर्द

अगर पेट दर्द की परेशानी है तो आपको अदरक के पाउडर को पत्थरचट्टा के सिरप के साथ मिलकर पीना चाहिए.

आयुर्वेद

पत्थरचट्टा के पौधे का इस्तेमाल कई तरह की आयुर्वेद दवाइयों में किया जाता है.

पत्थरचट्टा मूत्र पथ

इसके अलावा पत्थरचट्टा मूत्र पथ विकारों के लिए भी बेहद फायदेमंद होता है.

इस्तेमाल

इस तरह से पत्थरचट्टा के पौधे का इस्तेमाल करने से गुर्दे की पथरी से राहत मिलती है.

पथरी की समस्या

पथरी की समस्या से परेशान लोगों को सुबह पत्थरचट्टा की 2 पत्तियों को रोजाना खाली पेट गर्म पानी के साथ खाना चाहिए.

10 से 15 मिमी

बताया जाता है कि यह 10 से 15 मिमी के आकार तक की पथरी को यह गला देता है.

पित्ताशय की पथरी

साथ ही पित्ताशय की पथरी में भी बहुत लाभकारी होता है.

गुर्दे की पथरी

पत्थरचट्टा का पौधा गुर्दे की पथरी के लिए बेहद फायदेमंद साबित होता है.

नोट: आप इसका इस्तेमाल करने से पहले डॉक्टर से सलाह लें, यह महज अध्ययनों पर आधारित जानकारी है.

VIEW ALL

Read Next Story