मां तेलडीहा के दर्शन करने आते हैं हजारों भक्त, बिहार के इस मंदिर में लगता है भव्य मेला

Oct 17, 2023

शक्तिपीठ

आराध्य देवी मां कृष्ण काली भगवती मां तेलडीहा शक्तिपीठ के रूप में विख्यात है.

बांका

यह मंदिर बिहार के बांका जिला के शंभूगंज प्रखंड में स्थित है.

स्थापना

जानकारी के मुताबिक इस शक्तिपीठ की स्थापना बंगाल के हरिबल्लभ दास ने की थी.

नरमुंड

बताया जाता है कि हरिबल्लभ दास ने माता को बडुआ नदी के किनारे 105 नरमुंड के उपर स्थापित किया था.

किच्ची पिंडी

बदलते समय के साथ मंदिर को आकर्षक बनाया गया. लेकिन मंदिर के अंतर आज भी माता की पिंडी कच्ची मिट्टी का ही है.

मेढ़पति

मंदिर की निगरानी और पूजा अर्चना की जिम्मेदारी आज भी हरिबल्लभ दास के वंशज के हाथों में है. इन्हें यहां के मेढ़पति के रूप में जाना जाता है.

दुर्गा पूजा

नवरात्रि में हर साल इस मंदिर हजारों भक्त माता रानी के दर्शन करने आते हैं. दुर्गा पूजा में यहां खास तैयारियां की जाती हैं.

भक्तों की मुरादें

इस मंदिर की महिमा अपरंपार है. ऐसा माना जाता है कि इस मंदिर में आने वाले भक्तों की मुरादें पूरी होती हैं.

मेला

दुर्गा पूजा में इस मंदिर में भव्य मेला लगता है. जिसको देखने के लिए लोग दूर-दूर से आते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story