प्रेग्नेंट होते ही दिखने लगते हैं ये 8 लक्षण, महिलाओं के बॉडी में होने लगता है बदलाव

Oct 17, 2023

जल्दी भूख लगना

प्रेगनेंसी में अक्सर ऐसा देखा जाता है कि महिलाओं को लगातार भूख लगी रहती है. अगर खाना खाने के बाद भी खाने की क्रेविंग हो रही है. तो यह प्रेगनेंसी के लक्षण हैं.

नींद आना

अगर किसी महिला को सोने के बाद भी नींद लगते रहती है. तो यह भी प्रेगनेंसी के लक्षण हो सकते हैं.

पसीना आना

अगर अचानक रात में बहुत पसीना आने लगे. तो यह भी प्रेग्नेंट होने के संकेत हैं.

बार-बार यूरीन आना

कई बार ऐसा पाया गया है कि महिला का बार-बार यूरीन डिस्चार्ज होना भी प्रेगनेंसी का संकेत होता है.

उल्टी

उल्टी एक ऐसा लक्षण है जो महिलाओं के प्रेग्नेंट होने का सबसे अच्छा संकेत माना जाता है.

पेट फूलना

अगर किसी महिला का पेट अचानक धीरे-धीरे फूलने लगे. तो यह भी प्रेगनेंसी के ही संकेत होते हैं.

थकान

पेट फूलने के कारण महिलाओं के शरीर में थकान लगने लगता है. अक्सर ऐसा देखा गया है कि प्रेग्नेंट महिलाओं को जल्दी थकान महसूस होने लगता है.

मूड स्विंग

प्रेग्नेंट महिलाओं का हमेशा मूड स्विंग होते रहता है. एक्सपर्ट बताते हैं कि महिलाओं में मूड स्विंग होना भी प्रेग्नेंट होने के लक्षण हैं.

रखें ख्याल

अगर आपको खबर में बताए गए किसी भी लक्षण का आभास होता हो. तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें और अपना ख्याल रखें.

VIEW ALL

Read Next Story