12 मार्च को मंगलवार को पटना को दो और नई वंदे भारत ट्रेन मिलेगी. इस ट्रेन से पटना से देहरादून जाना अब बहुत ही आसान हो जाएगा.

Zee Bihar-Jharkhand Web Team
Mar 11, 2024

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लखनऊ से पटना और देहरादून की वंदे भारत ट्रेन को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे.

पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के डीआरएम आदित्य कुमार से जब बात हुई, तो उन्होंने बताया कि 12 मार्च को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रधानमंत्री वंदे भारत ट्रेन का लोकार्पण करेंगे.

12 मार्च 2024 को पटना को दो नई वंदे भारत ट्रेन मिलेंगी. एक ट्रेन लखनऊ से पटना के बीच चलेगी और दूसरी ट्रेन देहरादून के बीच चलेगी.

यात्री सिर्फ 7 से 8 घंटे में ही लखनऊ से वंदे भारत ट्रेन के माध्यम से अपना सफर पटना, गोरखपुर, अयोध्या के साथ ही देहरादून तक कर सकेंगे.

पटना और लखनऊ के बीच चलने वाली वंदे भारत ट्रेन शुक्रवार को नहीं, बाकी सभी दिनों में चलेगी.

न्यू जलपाईगुड़ी से पटना के लिए भी कल खुलेगी वंदे भारत

कल शाम साढ़े चार बजे न्यू जलपाईगुड़ी से पटना पहुंचेगी वंदे भारत

पटना से अयोध्या होते हुए लखनऊ के लिए 18 मार्च से शिदयूल चलेगी वंदे भारत, साथ ही पटना-न्यू जलपाईगुड़ी वंदे भारत 14 मार्च से चलेगी तय समयानुसार

VIEW ALL

Read Next Story