पटना में कब से दौड़ेगी मेट्रो? ड्राई रन की आ गई तारीख

K Raj Mishra
Oct 14, 2024

पटना के लोगों को मेट्रो का बेसब्री से इंतजार है. अब पटना मेट्रो को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है.

इस पूरी परियोजना के तहत सबसे पहले मलाही पकड़ी-आईएसबीटी रूट पर मेट्रो की शुरुआत होगी.

पटना मेट्रो के कॉरिडोर 2 में मलाही पकड़ी-आईएसबीटी रूट पर निर्माण कार्य काफी तेजी से चल रहा है.

इस रूट के 4 से 5 स्टेशनों का ढांचा दिसंबर तक तैयार हो जाएगा. मार्च-अप्रैल तक इन स्टेशनों को अंतिम रूप दे दिया जाएगा.

आईएसबीटी, मलाही पकड़ी, जीरो माइल और भूतनाथ के पास बनने वाले स्टेशनों का ढांचा दिसंबर तक तैयार हो जाएगा.

ISBT डिपो का काम मार्च 2025 तक पूरा हो जाएगा. यहां मेट्रो बोगियों की मरम्मत और रखरखाव की सुविधा होगी.

एलिवेटेड लाइन पर इलेक्ट्रिक लाइन के लिए पोल लगाए जा रहे हैं, लेकिन बिजली के तार ट्रैक बनने के बाद ही लगाए जाएंगे.

ट्रैक तैयार होने पर ही उसके मुताबिक बोगियों का ऑर्डर दिया जायेगा तथा सिग्नल व टेलीकॉम की व्यवस्था की जाएगी.

VIEW ALL

Read Next Story