एक बार चखकर तो देखिए, बिहार की इन स्वीट डिशेज के दीवाने हो जाएंगे आप
Zee Bihar-Jharkhand Web Team
Apr 03, 2024
Bihar Sweets
काले जामुन को बिहार की राजधानी में बम मिठाई के नाम से जाना जाता है. इसे लोग दही के साथ खाना ज्यादा पसंद करते हैं. वहीं, काले जामुन को बिना दही के भी खाया जा सकता है. यह बहुत लजीज होता है.
Bihar Sweets
बिहार का एक और स्वीट डिस लोगों को खूब पसंद आता है. वह है स्वादिष्ट सिलाव खाजा. जिसे 52 परतों में बनाया जाता है. सिलावा खाजा को तैयार लिए आटा, मैदा, घी, चीनी और इलायची का उपयोग किया जाता है.
Bihar Sweets
बिहारवासियों को रसगुल्ला मिठाई बहुत पसंद होता है. इसका स्वाद भी लोगों को बहुत पसंद है. यह सभी मिठाई दुकानों में मिल जाता है. मगर, छेने का असली मजा तो बिहार के रसगुल्ले में ही मिलता है.
Bihar Sweets
बिहार की राजधानी पटना की कचौड़ी गली में फेमस मिठाई खुरचन की दुकान है. इस मिठाई के लिए लोग घंटों इंतजार करने को तैयार रहते हैं. वह कहते है कि पटना आये और खुरचन मिठाई ना खाये ये कैसे हो सकता है.
Bihar Sweets
खोया पिरुकिया बिहार की एक फेसम मिठाई है. इसे तैयार करने में मैदा, पानी, खोया, शुद्ध घी और चासनी का प्रयोग किया जाता है. इसके बहुत सारे लोग दीवाने हैं.
Bihar Sweets
इमरती और जलेबी तो सभी शहरों में मिल जाएगी, लेकिन बिहार में जो गुड़ वाली जलेबी मिलती है. उसका कोई जवाब नहीं होता है. स्पेशल गुड़ वाली जलेबी कुछ ही जगहों पर बनाई जाती है. यह आपको सभी जगहों पर नहीं मिलेगी.
Bihar Sweets
बिहार की शान अनरसा मिठाई को कहा जा सकता है. यह खोया (मावा) से तैयार की जाती है. यह बिना खोया वाली मिलती है. अनरसा मिठाई भगवान को भोग लगाने के लिए बनाया जाता है.