Rajan Ji Maharaj

आखिर कितने पढ़े-लिखे हैं कथावाचक राजन जी महाराज? यहां जानें

Zee Bihar-Jharkhand Web Team
Aug 17, 2023

राजन जी महाराज

पूज्य राजन जी महाराज दुनियाभर के लोकप्रिय कथावाचकों में से एक हैं.

जन्म

इनका जन्म पश्चिम बंगाल के कोलकाता में एक ब्राह्मण परिवार में हुआ था.

अध्यात्म रुचि

बचपन से राजन जी महाराज को अध्यात्म में विशेष रुचि थी.

राजन तिवारी

लेकिन बेहद कम लोग जानते हैं कि उनका असल नाम राजन तिवारी है.

प्रारंभिक शिक्षा

राजन जी महाराज ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा कोलकाता के एक सरकारी स्कूल से ली थी.

ग्रेजुएशन

इसके बाद उन्होंने केमेस्ट्री से BSC की पढ़ाई पूरी की और कोलकाता में ही नौकरी करना शुरू कर दी.

भूषण जी महाराज

राजन जी महाराज के जीवन में सबसे बड़ा बदलाव तब आया जब 2003 में उनकी मुलाकात भूषण जी महाराज से हुई.

गुरु

भूषण जी महाराज ने ही राजन तिवारी को राजन जी महाराज बनाया था, इसलिए वो उन्हें अपना आराध्य अपना गुरु मानते थे.

कथावाचन की शुरुआत

इसके बाद साल 2011 से राजन जी महाराज ने कथावाचन की शुरुआत की.

यूट्यूब चैनल

आज राजन जी महाराज का खुद का एक यूट्यूब चैनल भी है, जिसे 2 मिलियन से ज्यादा लोगों ने सब्सक्राइब किया हुआ है.

VIEW ALL

Read Next Story