गुलाब के फूल

अगर आपको भी बागवानी का शौक है तो आपको भी गुलाब का फूल बेहद पसंद होगा.

Gangesh Thakur
May 25, 2023

गुलाब के पौधे

ऐसे में आप जानें कि आपके गुलाब के पौधे में सही समय पर फूल नहीं आ रहे हैं तो आपको क्या करना चाहिए.

कटिंग

पौधे में फूल आए इसके लिए सही समय पर फर्टिलाइजर, कटिंग और पानी देने की जरूरत होती है.

ज्यादा देखभाल

कई लोगों मानते हैं कि गुलाब के पौधे को ज्यादा रख रखाब की जरूरत है तभी यह फूल देता है.

मेहनत का सही तरीका

हम आपको बता दें कि कम मेहनत करने पर भी यह पौधा फूलों से भर सकता है. बस आपके मेहनत का तरीका सही होना चाहिए.

महंगे फर्टिलाइजर्स

ज्यादा फूल पाने के लिए आपको गुलाब के पौधे में बहुत ज्यादा महंगे फर्टिलाइजर्स का इस्तेमाल नहीं करना होगा.

गुलाब की नई टहनियां

दीवाली से 15 दिन पहले और होली से 15 दिन पहले गुलाब के पौधे की कटिंग करनी चाहिए. ऐसा करने से गुलाब की नई टहनियां निकल आती हैं.

गुलाब की कटिंग

गुलाब की कटिंग करने के बाद गमले में पानी डालें और अगले दिन इसकी मिट्टी की गुढ़ाई कर दें.

नॉड्स को काट दें

गुलाब कलम से उगाए जाते हैं और इसलिए बीज की जरूरत नहीं होती, ऐसे में आपके पौधे में फूल झड़ गए हैं, तो उसके नॉड्स को काट दीजिए.

कैल्शियम

ब्लैकबोर्ड पर लिखे जाने वाले चॉक से गुलाब के पौधे की कैल्शियम की जरूरत को पूरा किया जा सकता है.

एन-पी-के फर्टिलाइजर

20-25 दिनों में एक बार एन-पी-के फर्टिलाइजर का इस्तेमाल करें, इसमें नाइट्रोजन, फॉस्फोरस और पोटैशियम की भरपूर मात्रा होती है.

गोबर का खाद

आप गोबर के खाद का भी सही तरीके से गुलाब के पौधे में इस्तेमाल कर सकते हैं जिससे पौधों में फूल गुच्छों में खिलते रहेंगे.

VIEW ALL

Read Next Story