Satritha Ke Fayde: बालों के लिए अमृत से कम नहीं है सतरीठा, आजमाकर देखें

Zee Bihar-Jharkhand Web Team
Sep 26, 2023

यह आंखों से दूर रहे

आपको सतरीठा का इस्तेमाल करते वक्त ध्यान रखना चाहिए कि यह आंखों से दूर रहे. नहीं तो नुकसान कर सकता है.

सुखा सतरीठा का फल

वहीं, सुखा सतरीठा का फल शैंपू, डिटर्जैंट या फिर हाथ धोने वाले साबुन के रूप में भी काम आता है.

बाल झड़ना

ऐसा करने से आपके सिर के बाल झड़ना कम हो जाएंगे.

2 महीने तक, हफ्ते में 2 बार

आप इससे 2 महीने तक, हफ्ते में 2 बार आपने बालों को धो सकते हैं.

जुएं जड़ से खत्म

अगर बालों में जुएं हैं, तो आपको सतरीठा का इस्तेमाल करना चाहिए, यह जुएं जड़ से खत्म कर देता है.

बाल मजबूत, चमकदार

सतरीठा के इस्तेमाल से बाल मजबूत, चमकदार और घना हो जाता है.

शैंपू के रूप में

सतरीठा का इस्तेमाल शैंपू के रूप में बहुत अधिक किया जाता है.

सतरीठा का इस्तेमाल

दरअसल, सतरीठा का इस्तेमाल बालों को धोने में किया जाता है.

सतरीठा आपके लिए लाभकारी

बालों में डैंड्रफ की समस्या से आप परेशान हैं, सतरीठा आपके लिए लाभकारी हो सकता है.

नोट: आप इसका इस्तेमाल करने से पहले डॉक्टर से सलाह लें, यह महज अध्ययनों पर आधारित जानकारी है.

VIEW ALL

Read Next Story