skin care: ठंडी में मॉइश्चराइजर के बदले लगाएं ये तेल, मिलेगा 10 गुना अधिक फायदा

Zee Bihar-Jharkhand Web Team
Nov 09, 2023

Winter skin

सर्दियों का मौसम आते ही स्किन ड्राई और खिंची-खिंची नजर आने लगती है.

Moschoraizar

ऐसे में बहुत से लोग चेहरे को हमेशा हाइड्रेट रखने के लिए केमिकल युक्त क्रीम का इस्तेमाल करते हैं.

Coconut oil

हालांकि, क्रीम के बदले नारियल का तेल चेहरे पर लगाना ज्यादा फायदेमंद होता है.

Skin care

अगर आप सर्दियों में नारियल तेल लगाती हैं तो इससे आपके चेहरे पर खिंचाव नहीं होता है.

Coconut oil for skin

इसके इस्तेमाल से एजिंग साइन कम होते है और किसी तरह का साइड इफेक्ट भी नहीं होते है.

Itching remedy

वहीं, त्वचा पर होने वाली खुजली को ठीक करने में भी नारियल तेल कारगर होता है.

Home remedies for wrinkles

सर्दी के मौसम में नारियल तेल में शहद मिलाकर चेहरे पर लगाने से झुर्रियों की समस्या दूर होती है.

Skin care in winters

जिन लोगों की स्किन ठंडी में ड्राई हो जाती है उन्हें नारियल तेल में कुछ बूंद कैस्टर ऑयल मिलाकर लगाना चाहिए.

Face Scrub

सर्दियों में नारियल के तेल में कॉफी पाउडर मिलाकर चेहरे पर लगाने से डेड स्किन निकल जाती हैं.

VIEW ALL

Read Next Story