शेयर बाजार में अचानक धन लाभ, आर्थिक लाभ या भाग्य में उन्नति के लिए हम कुंडली के पंचम भाव को देखते हैं. वहीं, अनर्जित धन, पैतृक संपत्ति या किसी कार्य के फलस्वरूप उम्मीद से अधिक लाभ के लिए हम अष्टम भाव को देखते हैं.
Sun Transit 2023
पंचम भाव के शुभ फल से भाग्य में अचानक सुधार होता है. शेयर बाजार से भी अचानक धन लाभ होने की संभावना है. एकादश भाव से ही हम यह अनुमान लगाते हैं कि हमें किसी कार्य में लाभ मिलेगा या नहीं या जीवन में कब लाभ होगा या हानि.
Stock Market for Beginners
जन्म कुंडली में लग्नेश पंचम भाव में स्थित हो तो शेयर बाजार से लाभ की संभावना बनती है. दरअसल, यदि पंचम भाव पूर्व जन्म के शुभ कर्मों को दर्शाता है, यदि लग्नेश स्वयं वहां स्थित हो तो व्यक्ति को शीघ्र ही उन्नति के अवसर मिलने लगते हैं.
Sun Transit in Leo 2023
लग्नेश की पंचम भाव में स्थिति शेयर बाजार में लाभ कराती है. यदि जन्म कुंडली में लग्नेश और पंचमेश एक साथ केंद्र या त्रिकोण में युति बनाकर स्थित हों तब भी व्यक्ति को शेयर बाजार से लाभ होता है.
Surya Gochar 2023
एकादश भाव का स्वामी अष्टम भाव में स्वामी होकर स्थित हो या उच्च का हो तो इस बात की प्रबल संभावना रहती है कि व्यक्ति को बार-बार अचानक धन लाभ की स्थिति का सामना करना पड़े. यानी उसे शेयर बाजार में मुनाफा होने की बहुत ही शुभ संभावना है.
Stock Market Today
अष्टमेश पंचम भाव में स्थित हो और उस पर किसी शुभ ग्रह की दृष्टि हो तथा पंचम भाव में स्थित अष्टमेश अस्त या वक्री न हो तो यह भी शुभ योग बनाता है. जिसमें व्यक्ति को शेयर बाजार से पैसा मिलता रहता है.
Surya Gochar Horoscope
जन्म कुंडली में पंचमेश अष्टम भाव में स्थित हो तो व्यक्ति को अचानक बड़ी हानि होने की संभावना रहती है. ऐसे केवल सात योगों में ही व्यक्ति को शेयर बाजार संबंधी गतिविधियों से दूर रहना चाहिए.
Sun Transit
जन्म कुंडली के सामान्य योग में यदि धनेश छठे, आठवें या बारहवें भाव में स्थित हो तो संचित संपत्ति के 'नष्ट' होने की संभावना होती है या संचित संपत्ति गलत जगह खर्च हो सकती है. ऐसे में शेयर बाजार का काम बहुत सोच-समझकर करना चाहिए.