Chanakya Niti: मुश्किल परिस्थिति से बाहर निकलने के लिए, इन बातों को जरूर से रखें याद!

Zee Bihar-Jharkhand Web Team
Aug 21, 2024

Human Life

हर एक मनुष्य के जीवन में दो पहलू आता हैं. एक अच्छा समय और दूसरा कठिन समय.

Acharya Chanakya

इसी को लेकर भारत के विद्वान व्यक्तियों में एक आचार्य चाणक्य ने अपने नीति शास्त्र में कुछ बातों के बारे में बताया है.

Tough Time

जिसे व्यक्ति को जीवन के कठिन परिस्थितियों में अपनाना चाहिए. ऐसा करने से उन्हें मुश्किल समय से बाहर निकलने में आसानी होती है.

Niti Shastra

चलिए हम आपको कठिन समय को लेकर आचार्य चाणक्य द्वारा बताए गए बातों के बारे में बताते हैं.

Bad Time

आचार्य चाणक्य का कहना है कि मनुष्य को कठिन परिस्थिति से लड़ना आना चाहिए. ये व्यक्ति के मनोबल को मुश्किल समय में बनाए रखता है.

Knowledge

आचार्य चाणक्य के मुताबिक मनुष्य को हमेशा मुश्किल परिस्थिति में विवेक के साथ काम करना चाहिए.

Solution

व्यक्ति को कठिन परिस्थिति में उसके समाधान के बारे में सोचते हुए, रणनीति बनाकर उसपर काम करना चाहिए.

Hopeless

आचार्य चाणक्य के अनुसार जीवन में विपरीत परिस्थिति आने पर, व्यक्ति को उससे निकलने के समाधान के बारे में सोचना चाहिए. न की हताश होकर बैठ जाना चाहिए.

Take Help

जब भी आप किसी मुश्किल परिस्थिति में हो अपने लोग और परिजनों की मदद जरूर से लें, उनसे इससे निकलने का रास्ते पूछे.

Help

आचार्य का कहना है कि कोई भी व्यक्ति अकेला इस संसार में कुछ नहीं कर सकता है, समय-समय पर उसे लोगों की मदद और बल की जरूरत पड़ती है.

Control

आचार्य चाणक्य का कहना है कि मनुष्य को कभी भी कठिन परिस्थिति आने पर अपना सयम नहीं खोना चाहिए. इससे उन्हें और भी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है.

VIEW ALL

Read Next Story