Aloe Vera sheet mask: चमकदार और बेदाग स्किन के लिए ट्राई करें ये घरेलू शीट मास्क

Zee Bihar-Jharkhand Web Team
Oct 02, 2023

Beauty Products

बाजार में भी बहुत सारे प्रोडक्‍ट्स आते हैं, जो त्वचा को फायदे पहुंचाने के बड़े-बड़े दावे करते हैं

Costly Creams

चमकदार और बेदाग स्किन पाने के लिए महिलाएं कई तरह की महंगी क्रीम और फेस वाश का इस्तेमाल करती हैं.

Side effect

ये प्रोडक्ट्स कुछ हद तक फायदा तो देते हैं, लेकिन जैसे ही इनका इस्तेमाल करना बंद कर दिया जाए तो स्किन और भी खराब हो जाती है.

Gharelu Sheet mask

ऐसे में आज हम आपको एक बहुत ही आसान और असरदार घरेलू शीट मास्क के बारे में बताने जा रहे हैं, जो कुछ ही मिनटों में तैयार हो जाता है.

Ingredients

1 चम्मच एलोवेरा जेल, 1/2 चम्‍मच शहद, 1 चम्मच गुलाब जल, 1 विटामिन-ई कैप्सूल और 1 शीट मास्क

Step-1

एक बाउल में एलोवेरा जेल, शहद, गुलाब जल और विटामिन-ई कैप्सूल का ऑयल डालकर अच्छे से मिला लें.

Step-2

अब उसमें 2 मिनट तक एक शीट मास्क को डिप करें और फिर उसे चेहरे पर रख लें.

Step-3

करीब 1 से 2 मिनट तक लगाने के बाद शीट मास्क को हटा दें और अपने चेहरे को ड्राई वाइफ से पोछ लें.

Step-4

अच्छे रिजल्ट्स के लिए इसे आप रोजाना शाम के समय फेस क्लीनिंग करते वक्त इस्तेमाल कर सकते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story