Tulsi Mala Niyam: अगर आप भी पहनना चाहते हैं तुलसी माला, तो पहले जान लें ये जरूरी नियम

Zee Bihar-Jharkhand Web Team
Oct 13, 2023

Tulsi Mala

तुलसी माला धारण करने से जीवन के सभी कष्ट दूर होते हैं और हमेशा भगवान विष्णु की कृपा बनी रहती है.

Tulsi Mala Niyam

हालांकि, इसे धारण करने से पहले कुछ विशेष नियमों के बारे में जान लेना बेहद जरूरी है. आइए बताते हैं....

Tulsi

आमतौर पर तुलसी दो तरह की होती है एक रामा और दूसरी श्यामा तुलसी, जिसका अपना अलग-अलग महत्व है.

Tulsi Mala Pahanne ka Niyam

एक बार तुलसी माला धारण करने के बाद उसे किसी भी स्थिति में उतारना नहीं चाहिए.

Hath me pahne tulsi mala

अगर किसी कारणवश गले में तुलसी की माला धारण नहीं कर पा रहे हैं तो दाएं हाथ में धारण कर सकते हैं.

Aise pahane tulsi mala

लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि नित्य क्रिया करने से पहले माला उतार दें. फिर स्नान करने के बाद दोबारा गंगाजल से धोकर धारण कर लें.

Vishnu mantra ka jaap

जो जातक तुलसी की माला को धारण करते हैं उन्हें रोजाना भगवान विष्णु के मंत्रों का जाप करना चाहिए.

Satvik Bhojan Karna

तुलसी माला धारण करने के बाद व्यक्ति को मांस-मदिरा के साथ-साथ लहसुन और प्याज का भी सेवन करने से बचना चाहिए.

Rudraksha Mala

कभी तुलसी माला के साथ रुद्राक्ष नहीं पहनना चाहिए, नहीं तो अशुभ फलों की प्राप्ति होती है.

VIEW ALL

Read Next Story