बच्चों के लिए यह मामूली पौधा है बेहद फायदेमंद

K Raj Mishra
Nov 18, 2023

वच पौधा

आयुर्वेद में वच (Sweet Flag) एक पौधा का काफी महत्व बताया गया है.

पेट दुरुस्त

वच अपने वात संतुलन प्रकृति गुणों के कारण पेट में गैस के संचय को कम करने में मदद करता है.

पाचन दुरुस्त

वच पाचन में सुधार करके पेट के अल्सर के खतरे को कम करने में मदद करता है.

सर्दी-खांसी से राहत

सर्दी को शांत करने के लिए वच बहुत अच्छा काम करता है. खांसी और गले की खराश में लाभकारी है.

बच्चों के लिए लाभकारी

जिन बच्चों को बोलने में देरी होती है, उन्हें वच का चूर्ण खिलाना चाहिए. यह याददाश्त भी तेज करता है.

मिर्गी में फायदेमंद

वच नसों को शांत करने के लिए जाना जाता है. मिर्गी से पीड़ित लोगों को फायदा मिल सकता है.

प्राकृतिक कीटनाशक

वच का तेल एक प्राकृतिक कीटनाशक के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है.

सूचना

VIEW ALL

Read Next Story