Vastu Tips: घर में इन 6 तस्वीरों को लगाना होता है बेहद शुभ, जीवन में आता है सकारात्मक बदलाव!

Zee Bihar-Jharkhand Web Team
Sep 12, 2024

Vastu Shastra

वास्तु शास्त्र में घर की दिशा से लेकर घर में रखे जाने वाले वस्तुओं के बारे में बताया गया है.

Auspicious

वास्तु शास्त्र में ये भी बताया गया है कि घर में किस वस्तु को रखना शुभ होता है. वहीं, किन चीजों को रखना बिल्कुल भी शुभ नहीं होता है.

Place & Direction

वास्तु शास्त्र में घर के अंदर रखे जाने वाले वस्तुओं के स्थानों के साथ उसके सही दिशा के बारे में भी बताया गया है.

Holy Pictures

चलिए आज हम आपको घर के अंदर लगाए जाने वाले 6 तस्वीरों के बारे में बताते हैं, साथ ही उसके सही दिशा और मिलने वाले सकारात्मक लाभों के बारे में भी जानकारी देते है.

7 White Horse

घर के अंदर 7 सफेद घोड़ों की तस्वीर के लगाना काफी शुभ होता है. इससे जीवन और करियर में सफलता मिलता हासिल होता है.

7 White Horse

वास्तु शास्त्र के मुताबिक हमेशा घर के दक्षिण दिशा में ही 7 सफेद घोड़ों की तस्वीर के लगाना चाहिए.

Buddha Picture

घर में बुद्ध की तस्वीर और मूर्त को लगाना शुभ होता है. इससे घर में शांति बनी रहती है. इसे घर के पूर्व या फिर उत्तर दिशा में लगाना चाहिए.

Peacock

मोर की तस्वीर को घर में लगाना वास्तु शास्त्र के मुताबिक मंगलकारी होता है. इससे घर में धन आगमन होने के साथ परिवार जनों का भाग्य जागता है.

Peacock

सनातन धर्म में पक्षी मोर को भगवान कार्तिकेय का वाहन माना गया है. इस शुभ पक्षी के तस्वीर को हमेशा घर के दक्षिण दिशा में ही लगाना चाहिए.

Lotus

कमल के फूल की तस्वीर को घर में लगाना काफी शुभ होता है. इससे घर में शुद्धता बने रहने के साथ समृद्धि आती है.

Lotus

वास्तु शास्त्र के मुताबिक कमल के फूल की तस्वीर को हमेशा घर के उत्तर पूर्व दिशा में ही लगाना चाहिए.

Mountains

पहाड़ों की तस्वीर को घर में लगाना काफी शुभ होता है. इससे घर में स्थिरता रहने के साथ लोगों का मदद और समर्थन मिलता है.

Mountains

वास्तु शास्त्र के मुताबिक पहाड़ों की तस्वीर को हमेशा घर के दक्षिण पश्चिम दिशा में ही लगाना शुभ होता है.

Waterfall

झरने की तस्वीर घर के लिए काफी शुभ मानी जाती है. इसे घर में लगाने से धन वृद्धि होने के साथ परिवार जनों का विकास होता है.

Waterfall

वास्तु शास्त्र के अनुसार हमेशा झरने की तस्वीर को घर के उत्तर पूर्व दिशा में ही लगाना चाहिए.

Disclaimer

यहां प्रस्तुत की गई जानकारी सामान्य धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है. Zee न्युज इसकी पुष्टि नहीं करता है.

VIEW ALL

Read Next Story