Film Shooting Techniques: फिल्मों में आंधी-तूफान और तेज हवा वाले सीन की कैसे होती हैं शूटिंग?
Zee Bihar-Jharkhand Web Team
Dec 11, 2024
नेचुरल सीन
किसी भी फिल्म को बनाने में कई तरह के सीन को शूट किया जाता है. फिल्मों में बहुत सी प्राकृतिक घटनाओं को भी दर्शाया जाता है, जो दर्शकों को देखने में काफी रियल और नेचुरल लगता है.
फिल्मों आंधी-तूफान सीन
ऐसे में बहुत से लोगों के मन में सवाल उठता है कि आखिर फिल्मों में आंधी-तूफान और तेज हवाओं वाले सीन की शूटिंग कैसे होती है. चलिए हम आपको इसके बारे में बताते हैं.
रियल लोकेशन
फिल्मों में आंधी-तूफान और तेज हवाओं वाले सीन को अमूमन रियल लोकेशन पर शूट नहीं किया जाता है.
सीन का इफेक्ट
इसके लिए डायरेक्टर और प्रोडक्शन टीम सबहसे पहले यह तय करते हैं कि फिल्म में आंधी-तूफान और तेज हवाओं वाले सीन का इफेक्ट किस तरह दिखाना है.
लोकेशन
सीन का इफेक्ट तय करने के बाद, डायरेक्टर और प्रोडक्शन टीम यह तय करते हैं कि इसके लिए लोकेशन इंडोर हो या आउटडोर.
क्रिएटेड सीन
फिल्मों में आंधी-तूफान और तेज हवालों वाले सीन की शूटिंग करने के लिए सीन को क्रिएट किया जाता है.
मशीन और फैन
फिल्मों में आंधी-तूफान और तेज हवालों वाले सीन की शूटिंग करने के लिए बड़े-बड़े मशीन और फैन का इस्तेमाल किया जाता है.
आंधी और तूफान
बड़े-बड़े मशीन और फैन के जरिए तेज हवा चलती है, जिससे फिल्मों में आंधी और तूफान वाली सीन को शूट किया जाता है.
सूखी पत्तियां और धूल
इसके लिए सेट पर काम कर रहे लोग सूखी पत्तियां और धूल को कैमरे के पीछे से मशीन के सहारे उड़ाते हैं, जिससे सीन में रियल और नेचुरल इफेक्ट आता है.
नकली पेड़
सीन को शूट करने के लिए नकली पेड़ लगाए जाते हैं, जो तूफान और तेज हवा की वजह से गिरते हैं. पेड़ की टहनियों को गिराया जाता है. ताकि सीन बिल्कुल रियल लगे.
साउंड और VFX
सीन शूट होने के बाद साउंड और वीएफएक्स (VFX) की मदद से सीन्स को कंप्लीट किया जाता है.
Disclaimer
यहां प्रस्तुत की गई जानकारी सामान्य है. Zee न्युज इसकी पुष्टि नहीं करता है.