Indian Railways: आखिर कैसी होती हैं MEMU, EMU और DEMU ट्रेनें? जान लें अंतर

Nishant Bharti
Apr 06, 2024

EMU ट्रेन

EMU ट्रेन को इलेक्ट्रिक मल्टीपल यूनिट ट्रेन भी कहा जाता है.

EMU Train Speed

ये ओवरहेड इलेक्ट्रिक तारों के जरिए बिजली से चलने वाली इन ट्रेनों की रफ्तार करीब 60 से लेकर 100 किलोमीटर प्रति घंटे के बीच होती है.

MEMU ट्रेन

MEMU ट्रेनों का मतलब मेनलाइन इलेक्ट्रिक मल्टिपल यूनिट है. इस ट्रेन में कई तरह के खास फीचर्स और एडवांस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जाता है.

MEMU Train Distance

MEMU ट्रेनों का इस्तेमाल ज्यादातर 200 किलोमीटर से अधिक दूरी के सफर के लिए किया जाता है.

DEMU ट्रेन

डेमू ट्रेनों का मतलब डीजल इलेक्ट्रिकल मल्टीपल यूनिट होता है. जिन ट्रेनों को छोटी दूरी के लिए चलाया जाता है.

DEMU Train Coach

डेमू ट्रेनों में हर तीन कोच के बाद पावर कोच को लगा होता है.

DEMU Train Types

डेमू ट्रेनों की तीन कैटेगरी होती हैं- डीजल इलेक्ट्रिक डेमू, डीजल हाइड्रोलिक डेमू और डीजल मैकेनिकल डेमू ट्रेन

VIEW ALL

Read Next Story