AC Gas: एसी में कौन सी गैस भरी जाती है, जिससे मिलती है ठंडक

Nishant Bharti
May 31, 2024

लू का कहर

बिहार समेत पूरे देश में भीषण गर्मी और लू का कहर देखने को मिल रहा है.

मौसम विभाग

मौसम विभाग का कहना है कि अगले कुछ दिनों तक ऐसे ही हालात बने रहेंगे.

भीषण गर्मी

ऐसी भीषण गर्मी में लोग ज्यादातर अपने घरों में रहना पसंद कर रहे है.

गर्मी से राहत

गर्मी से राहत पाने के लिए एसी से अच्छा और कोई विकल्प हो नहीं सकता है.

घर ठंडा कर देती है

लेकिन क्या आपको पता है एसी में कौन सी गैस डाली जाती है जो घर बिल्कुल ठंडा कर देती है.

एसी गैस

बता दें कि आपके घर को ठंडा रखने के लिए एसी के कंडेन्सर में गैस भरी जाती है.

एसी का गैस

एसी में जिस गैस का इस्तेमाल किया जाता है उसका नाम R22 है.

R22

R22 का मॉलीक्यूलर फॉर्मुला CHCLF2(Chlorodifluoromethane) है.

रेफ्रिजमेंट

इस गैस को रेफ्रिजमेंट के रुप में बड़े पैमाने पर एसी में इस्तेमाल किया जाता है.

टेम्पेरेचर पर बदलता है

अलग-अलग टेम्पेरेचर पर R22 गैस सॉलिड, लिक्विड और गैस में बदलते रहती है.

VIEW ALL

Read Next Story