Sindoor Plant

बिहार कृषि विश्वविद्यालय भी प्राकृतिक सिंदूर पर शोध करेगा. इसके लिए महिला वैज्ञानिकों को जिम्मेदारी दी गई है. शोध पूरा होने के बाद, हमें प्राकृतिक सिंदूर का उपयोग करना चाहिए. इसके लिए हर घर में प्राकृतिक सिंदूर के पौधों की खेती के लिए प्रचार-प्रसार किया जाएगा.

Zee Bihar-Jharkhand Web Team
Apr 08, 2024

Sindoor Plant at Home

बिहार कृषि विश्वविद्यालय ने सबौर प्राकृतिक सिन्दूर के शोध की जिम्मेदारी महिला वैज्ञानिकों को सौंपी है. इसके बाद महिलाएं सिंथेटिक सिन्दूर की बजाय प्राकृतिक सिन्दूर का उपयोग करेंगी.

Sindoor Plant is Grown

सिन्दूर का भी एक पौधा होता है, जिसका फल पाउडर और तरल रूप में लाल रंग पैदा करता है. इसे कई लोग लिक्विड लिपस्टिक ट्री भी कहते हैं, क्योंकि इससे निकलने वाला रंग आपके होठों को प्राकृतिक रंग दे सकता है.

Camilla Tree

सिंदूर का पौधा हिमाचल प्रदेश और महाराष्ट्र के कई क्षेत्रों में उगाया जाता है. इस पौधे से डेढ़ किलो तक सिन्दूरी बीज निकलते हैं. आमतौर पर इसके बीजों का उपयोग रंग के लिए किया जाता है. इसमें लाल रंग की मात्रा अधिक होती है.

Sindoor Plant is Very Beneficial

सिंदूर के पौधे के बीजों का कईऔषधि महत्व भी है. सौंदर्य प्रसाधन में इसका उपयोग लिपस्टिक, हेयर डाई, नेल पॉलिश और लिक्विड सिंदूर बनाने में किया जाता है.

Liquid Lipstick Tree

लिक्विड लिपस्टिक ट्री से सिंदूर के प्राकृतिक रंग बनाने का इस्तेमाल होता है. अब महिलाएं को बाजार से मिलने वाले केमिकल से बचाना है.

Natural Vermilion

प्राकृतिक सिन्दूर के उत्पादन और व्यवसाय से जुड़कर महिलाएं आर्थिक रूप से मजबूत हो सकेंगी. इस पौधे के बारे में कम जानकारी होने के कारण, कम बीज अंकुरण और इसके रंग के लिए पौधे के अत्यधिक दोहन ने इसे बहुत दुर्लभ बना दिया है.

Annatto Seeds

इसके अलावा बता दें कि सिन्दूर का त्वचा पर कोई दुष्प्रभाव नहीं होता है. पारंपरिक मधुबनी पेंटिंग या मिथिला पेंटिंग एनाट्टो बीजों से प्राप्त प्राकृतिक नारंगी और लाल रंगों के उपयोग को दर्शाते हैं.

BAU Scientists

बता दें कि बायोकेमिकल प्रोफाइलिंग, मॉलिक्यूलर एवं बायोटेक्नोलॉजी और जीन सीक्वेंसिंग पर आधारित शोध किया जाएगा.

VIEW ALL

Read Next Story