Diya Ki Batti: दीपक में बची बत्ती को मत फेंके यहां-वहां, नहीं तो हो सकता है कुछ अशुभ!

Zee Bihar-Jharkhand Web Team
Jun 09, 2024

Hindu People

हिंदू लोगों के घरों में नित-दिन सुबह-शाम भगवान के सामने दिया प्रज्वलित किया जाता है.

Happiness and Prosperity

घर में दिया को प्रतिदिन प्रज्वलित करने के पीछे का कारण यह है कि इससे घर के अंदर नेगेटिव एनर्जी का वास नहीं होता है और घर में सुख, समृद्धि आती हैं.

Diya Ki Batti

ज्यादातर ऐसा होता है कि दीपक में दी गई बत्ती पूरी तरह जल नहीं पाती और उसे फेंकना पड़ता है.

Unlucky

दिए की बत्ती को कभी भी कचरे की थैली या फिर डस्टबिन में नहीं फेंकना चाहिए. ऐसा करना काफी अशुभ होता है.

Clean Place

जब भी आपके दीपक में बत्ती बिना जले बच जाएं तो उसे आप एक पवित्र और साफ स्थान पर इकट्ठा करके नित-दिन रखें.

Pond/River

इसके बाद जब भी आप इसे फेंकना चाहे तो आप इसे किसी तालाब या फिर नदी के पानी में प्रवाह कर सकते हैं.

Garden

अगर आपके घर के अगल-बगल कोई तालाब या नदी नहीं है तो आप इसे अपने गार्डन में एक छोटा सा गड्ढा करके उसमें डालकर ऊपर से मिट्टी डाल दें.

Tree

या फिर आप इसे किसी पेड़ के निचे भी दबा कर रख सकते है.

VIEW ALL

Read Next Story