Bihar Longest River: बिहार की सबसे लंबी नदी कौन-सी है, यहां जाने नाम

Nishant Bharti
Aug 30, 2024

भारत की नदी

भारत में नदियों को मां का दर्जा दिया जाता है और इसकी पुजा की जाती है.

भारत में नदी

भारत के अलग-अलग राज्यों में नदियों को लेकर लोगों के मन में विशेष आस्था है.

बिहार में बहने वाली नदी

बिहार में भी नदियों का विशेष महत्व है और आपने यहां से बहने वाली नदियों के बारे में जाना होगा.

बिहार की सबसे लंबी नदी

लेकिन क्या आप जानते हैं बिहार की सबसे लंबी नदी कौन है?

बिहार में नदियां

बता दें कि बिहार में लगभग 1 दर्जन नदियां बहती हैं. जो इस राज्य को जल समृद्ध बनाती है.

गंगा नदी का उद्गम

बिहार की लंबी नदी का उद्गम उत्तराखंड के केदारनाथ के उत्तर से गंगोत्री ग्लेशियर से होता है.

गंगा नदी की लंबाई

बिहार की सबसे लंबी नदी यूपी के रास्ते राज्य में प्रवेश करती है.इसकी कुल लंबाई 2525 KM है.

बिहार में गंगा नदी की लंबाई

बिहार की सबसे लंबी नदी का नाम गंगा है. जो 455 किमी लंबी है.

VIEW ALL

Read Next Story