Shikha Importance: ब्राह्मण सिर के मध्य में क्यों रखते हैं चोटी या शिखा? जानिए इसके पीछे का महत्व और विज्ञान

Zee Bihar-Jharkhand Web Team
Dec 09, 2024

शिखा रखना

हिंदू धर्म में ब्राह्मणों द्वारा अपने सिर के मध्य में शिखा रखने की परंपरा बहुत पुरानी है. सदियों से ब्राह्मण पुरुष अपने सिर के बीच में चोटी रखते आए हैं. जिसे शिखा भी कहा जाता है.

शिखा का महत्व

शिखा ब्राह्मणों की पहचान है, पहले के समय में ब्राह्मणों को ज्ञानी, विद्या का ज्ञाता माना जाता था. चलिए हम आपको बताते हैं कि ब्राह्मण अपने सिर के बीच में शिखा क्यों रखते हैं, क्या है इसके पीछे की वजह, महत्व और विज्ञान?

मस्तिष्क का संतुलन

सिर के बीच में शिखा रखने से मस्तिष्क का संतुलन बना रहता है.

रक्त संचार

सिर के मध्य में शिखा रखने से मस्तिष्क में रक्त संचार और ऊर्जा का नियंत्रण बना रहता है.

तापमान

शिखा रखने से सिर और शरीर का तापमान नियंत्रित में रहता है.

सहस्रार चक्र

सिर के मध्य में शिखा रखने से सहस्रार चक्र जागृत रहता है. जिससे बुद्धि, मन और शरीर पर नियंत्रण रखने में मदद मिलती है.

ज्ञान में वृद्धि

शिखा रखने से व्यक्ति के ज्ञान में वृद्धि होती है.

स्मरण शक्ति

शिखा रखने से स्मरण शक्ति का विकास होता है. जिससे बातों को याद रखने की क्षमता बेहतर रहती है.

मानसिक रोग

सिर के मध्य में शिखा रखने से मानसिक रोगों से बचाव होता है.

आंखों की रोशनी

शिखा रखने से आंखों की रोशनी सही रहती है और शरीर भी सक्रिय रहता है.

परमात्मा की शक्ति

शिखा रखने से परमात्मा की शक्ति मनुष्य के भीतर प्रवेश करती है.

महाप्रयाण

मान्यता है कि शिखा रखने से समाधि लेने वाले योगियों की आत्मा का महाप्रयाण भी इसी स्थान से होता है.

ईश्वर

शिखा रखने से व्यक्ति ईश्वर के प्रति समर्पित होता है.

स्वच्छता

सिर के बीच में शिखा रखने से व्यक्ति स्वच्छता का पालन करता है.

VIEW ALL

Read Next Story