Dog Crying: कुत्ते को रोता हुआ देख क्यों सहम जाते हैं लोग?

Zee Bihar-Jharkhand Web Team
Aug 23, 2024

Dog Lovers

बहुत से लोगों को कुत्ता पालने का शौख होता है. उन्हें कुत्ते से बहुत ज्यादा प्यार और लगाव होता है.

Ominous

आपने अक्सर सुना होगा की कुत्तों का रोना बहुत अशुभ होता है. लोग कुत्ते को रोता हुआ सुन काफी ज्यादा डर और सहम जाते हैं.

Reason

आखिर ऐसा क्यों, क्या है इसके पीछे की वजह? चलिए हम आपको बता देते हैं.

Inauspicious

अगर आपको रात में कुत्ते के भौंकने और रोने की आवाज अचानक आने लगे, तो समझ जाइए कि कुछ न कुछ अनहोनी होने वाली है.

Shakun Shastra

शकुन शास्त्र के मुताबिक अगर कुत्ता किसी के घर के सामने जाकर रोए, तो ये उस घर पर किसी मुसीबत के आने का संकेत है.

Dog Crying

अगर किसी को घर से बाहर निकलते समय कुत्ता रोता हुआ दिख जाए, तो समझ जाइए कि आप जिस काम से बाहर जा रहे हैं उसमें दिक्कत आने वाली है.

Disaster

अगर आपने अपने घर में कुत्ते को पाला है, तो उसे घर पर आने वाली विपत्ति के बारे में पहले ही आभास हो जाएगा.

Dog Signs

वो किसी न किसी माध्यम से घर के लोगों को आने वाली समस्या के बारे में बताना चाहेगा. जैसे खाना छोड़ देना, आंखों में आंसू आना, बहुत ज्यादा भौंकना.

Seeing & Smelling

कुत्तों में देखने और सूंघने की क्षमता बहुत ज्यादा होती है. इसलिए उसे आने वाली परेशानियों के बारे में पहले ही आभास हो जाता है.

Souls

कहा जाता है कि कुत्ते अपने आस पास मौजूद आत्माएं को भी देख सकता है.

Astrology

ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक कुत्ते को पालना काफी शुभ होता है. उसे प्रतिदिन भोजन कराने से व्यक्ति के अंदर से भय का नाश होता है.

Disclaimer

यहां प्रस्तुत की गई जानकारी सामान्य धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है. Zee न्युज इसकी पुष्टि नहीं करता है.

VIEW ALL

Read Next Story