बेतिया से ड्रग तस्करी के खिलाफ सुरक्षा बलों की बड़ी कार्रवाई की खबर है. एसएसबी (सशस्त्र सीमा बल) और स्थानीय पुलिस के संयुक्त अभियान में 3 किलोग्राम चरस बरामद किया गया है, जिसकी बाजार कीमत लगभग 60 लाख रुपये आंकी जा रही है. इस मामले में पूर्वी चंपारण के हरसिद्दी निवासी एक महिला तस्कर को गिरफ्तार किया गया है. यह चरस नेपाल से भारत आने वाली थी और इसका गंतव्य दिल्ली व मुंबई जैसे महानगर बताए जा रहे हैं.  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कैसे हुआ खुलासा?
एसएसबी को गुप्त सूचना मिली कि नेपाल से एक महिला चरस लेकर सिकटा बस स्टैंड के रास्ते भारत में प्रवेश करेगी. इसके बाद एसएसबी ने सिकटा थाना पुलिस को अलर्ट किया. दोनों टीमों ने मिलकर बस स्टैंड के आसपास घात लगाकर छापेमारी की योजना बनाई. गुरुवार को दोपहर के समय, संदिग्ध महिला को सफेद रंग के बड़े झोले के साथ बस स्टैंड पर घूमते देखा गया. जैसे ही उसने पुलिस को अपनी तरफ आते देखा, वह भागने लगी, लेकिन टीम ने उसे धर दबोचा.  


कितना चरस बरामद?
झोले की तलाशी में 6 पैकेट मिले, जिनमें से प्रत्येक में 500 ग्राम चरस था. कुल मिलाकर 3 किलोग्राम चरस जब्त किया गया. पुलिस के मुताबिक, यह चरस उच्च क्वालिटी का है और इसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 60 लाख रुपये से अधिक हो सकती है. गिरफ्तार महिला का नाम अभी सार्वजनिक नहीं किया गया है, लेकिन पूछताछ में पता चला है कि वह नेपाल-भारत बॉर्डर के आसपास सक्रिय एक बड़े ड्रग सिंडिकेट से जुड़ी है.


रिपोर्ट- धनंजय द्विवेदी


ये भी पढें- एंबुलेंस वालों ने मांगे पैसे, विधवा की गुहार, 'क्या बदन बेच दें?' कुंभ में मची भगदड़ में बिहार की गायत्री देवी ने खोया था पति


बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी . बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!