Motihari News: बिहार के मोतिहारी के रक्सौल में चार दिनों से इनकम टैक्स की टीम रिपुराज राइस मिल पर छापेमारी कर रही है. इसी बीच रक्सौल में ही एक अन्य मामले में साढ़े सात करोड़ के जीएसटी चोरी मामले में एक व्यक्ति की गिरफ्तारी हुई है. वहीं, चाट वाले के नाम पर साढ़े सात करोड़ की जीएसटी चोरी का मामला सामने आया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

चाट वाले के नाम पर साढ़े सात करोड़ की जीएसटी चोरी
ठेला पर चाट बेचने वाले के नाम पर फर्जी जीएसटी फॉर्म खोलकर आयात के मामले में डीआरआई की टीम ने रक्सौल में छापेमारी किया है. छपेमारी में डीआरआई मुजफ्फरपुर की टीम के साथ रक्सौल पुलिस शामिल थी. आरोप है की रक्सौल के संजीव कुमार गुप्ता ने रक्सौल में चाट के ठेला लगाने वाले एक व्यक्ति के नाम पर फर्जी जीएसटी फॉर्म खोलकर भारत - बंगलादेश के बीच मेट्रापोल सीमा से 7 करोड़ 50 लाख का आयात किया है. 


फर्जी तरीके से 2021 से फर्म संचालित
रक्सौल का संजीव गुप्ता फर्जी तरीके से 2021 से फर्म संचालित कर रहा था. इस गड़बड़ी की भनक जब कोलकाता जीएसटी टीम को लगी तो मुज्जफरपुर जोन से सम्पर्क कर रक्सौल में सत्यापन के लिए मदद मांगा गया. उसके बाद मुजफ्फरपुर की टीम रक्सौल पुलिस के साथ कौड़िहाड में छापेमारी किया. 


​यह भी पढ़ें:'हैलो कौन', इस भोजपुरी सिंगर ने पवन सिंह और खेसारी लाल यादव को आखिरकार दे दी मात!


हिरासत में आरोपी संजीव गुप्ता
छापेमारी के दौरान टीम को संजीव गुप्ता के घर से भारी मात्रा में फर्जी पेपर मिले है. जिसमें आधार, पैन, कस्टम के पेपर और स्टाम्प भी शामिल है. टीम ने सभी पेपर को जब्त किया है और आरोपी संजीव गुप्ता को हिरासत में लिया है.


रिपोर्ट: पंकज कुमार


यह भी पढ़ें:त्रिशा कर मधु के साथ ये लड़का कौन? 'बिट्टू को भूल गयी ना', फैन्स का रिएक्शन


बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!