Bettiah News: बेतिया का आदमखोर बाघ अब मैन हीटर हो गया है. वाल्मीकि टाईगर रिजर्व के मंगूराहा वन क्षेत्र की यह घटना फिर से दो साल पहले की याद को ताजा कर दिया है. सहोदरा थाना अंतर्गत वन बैरिया की घटना ने बगहा के आदमखोर बाघ की याद दिला दी है. पत्नी के सामने ही पति को बाघ चीथड़े नोंच-नोंच कर खाता रहा. रूह कंपा देने वाली इस घटना की साक्षी कोई और नहीं इंद्रदेव महतो की पत्नी ही बनी, जिसे वह भूल नहीं पा रही हैं और बार बार बेहोश हो जा रहीं हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इंद्रदेव महतो की पत्नी कांति देवी के आंखों के सामने घटित घटना आज भी याद है. कांति देवी अपने पति की मौत की चश्मदीद गवाह हैं. दोनों पति-पत्नी दोरहम नदी किनारे बकरी चराने गए थे. दोनों पति-पत्नी मेड पर बैठ बकरी चरा रहे थे. इसी दौरान कांति देवी की नजर गन्ने के खेत निकल रहे बाघ पर पड़ी बाघ सीधा पति पत्नी के तरफ दौड़ लगाने लगा. 


कांति देवी बताती है कि मैं पति को बोली भागिए हम भी भागे, लेकिन पति की उम्र अधिक हो जाने से नहीं भाग पाए और बाघ उनका शिकार कर लिया. मेरे आंखों के सामने मेरे पति को बाघ मार दिया और 200 मीटर गन्ने के खेत में लेकर चला गया. मेरे पति को खाता रहा. ये सब मेरी आंखों के सामने की घटना है. वहां से भागकर आकर गांव वालों को बताई तो गांव वाले पहुंचे. उन्होंने बताया कि गन्ने के खेत से शव बरामद किया. मृतक के तीन बेटे और तीन बेटियां हैं. 


अब ताजा मामले को जानिए एक शख्स बकरी चराने गया था. तभी बाघ ने उसका शिकार लिया. घटना से पूरे इलाके में ग्रामीण डरे और सहमे हुए हैं. इधर वन विभाग की टीम ड्रोन कैमरे से बाघ को ट्रैक कर रही है. हालांकि बाघ जंगल में जा चूका है, लेकिन बाघ को अब इंसानी खून का स्वाद मिल गया है. 


यह भी पढ़ें:टेंट भाड़े पर ले जाने के बहाने ले गया साथ, फिर बाप की कर दी हत्या,किसी तरह बचा बेटा


विशेषज्ञ बताते है एक बार बाघ किसी इंसानी खून का स्वाद चख लेता है तो वह आदमखोर हो जाता है, लेकिन वन विभाग इसे सिर्फ दुर्घटना बता रही है. बाघ आदमखोर नहीं है. वहीं, मृतक के परिजनों को वन विभाग दस लाख मुवावजा देने की बात कहा है. 


रिपोर्ट: धनंजय द्विवेदी


यह भी पढ़ें:ठेकेदार-जेई ने मजदूर को जबरन नदी में 33000 तार जोड़ने भेजा, बिना सुरक्षा के वह डूबा


बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!