Leopard Dies: बिहार के इकलौते वाल्मिकी टाइगर रिजर्व में एक तेंदुआ का शव मिला है. तेंदुआ की मौत दो पूर्व संदिग्ध परिस्थितियों में हुई है. लिहाजा वन विभाग के अधिकारी उसके शव के पोस्टमार्टम में जुटे हैं. VTR के बॉर्डर पर तेंदुआ की मौत से वन विभाग में हड़कंप मचा है. घटना की पुष्टि VTR के CF डॉ नेशामणी के ने की है. पोस्टमार्टम होने पर मृत तेंदुआ के शव का बेसरा जांच के बाद हीं मृत्यु के सही कारणों का खुलासा संभव हो पायेगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दरअसल, सोमवार की देर शाम गस्ती के दौरान वनकर्मियों ने मदनपुर वन क्षेत्र के पास एक खेत में तेंदुआ के शव को देखा और अपने वरीय अधिकारियों को सूचना दी. तब जाकर CF खुद मौके पर पहुंचे हैं. 18 सितंबर, 2024 दिन मंगलवार को वन विभाग के वरीय अधिकारियों की मौजूदगी में तेंदुआ का पोस्टमार्टम किया जाएगा. साथ ही इसका बेसरा जांच और परिक्षण के लिए भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान (आईवीआरआई), बरेली और भारतीय वन्यजीव संस्थान (डब्ल्यूडब्ल्यूआई), देहरादून भेजा जाएगा.


वाल्मिकी टाइगर रिजर्व के वन संरक्षक सह निदेशक डॉक्टर नेशामणि के ने तेंदुआ के मौत वाली घटना की पुष्टि किया है. उन्होंने बताया कि 12 वर्ष की उम्र सीमा वाले तेंदुआ की मौत VTR के मदनपुर वन क्षेत्र अंतर्गत कक्ष संख्या 8 में रेंज ऑफिस के पीछे स्थित घने जंगल में हुई है. जहां फिलहाल किसी को भी जाने की इजाजत नहीं है.


यह भी पढ़ें:सांसद पप्पू यादव के पिता का निधन, पटना एम्स में ली आखिरी सांस


बता दें कि नेपाल और उतर प्रदेश की सीमा पर स्थित वाल्मिकी टाइगर रिजर्व में 100 से ज्यादा तेंदुआ और तकरीबन 60 के करीब बाघ की संख्या है. टेरिटरी कायम करने को लेकर इन बाघों या तेंदुओं के बीच अमूमन संघर्ष होते रहता है. अभी हाल में ही गौनाहा के इलाके में एक बाघ की मौत बाघ के साथ आपसी संघर्ष में हो गई थी. जबकि वाल्मीकिनगर रेंज में बीते वर्ष बाघ और तेंदुआ के बीच हुई लड़ाई में एक तेंदुआ ने दम तोड़ दिया था.


यह भी पढ़ें:Bettiah Flood: कटाव पीड़ितों के गांव की अब बदल जाएगी तकदीर और तस्वीर


रिपोर्ट: इमरान अजीज


बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!