Motihari Crime News: मोतिहारी पुलिस ने अबतक का सबसे बड़ा स्मैक का खेप बरामद किया है. स्मैक के साथ चरस और गांजा भी बरामद किया है. सदर एसडीओपी 2 के नेतृत्व में लखौरा थाना को कामयाबी हासिल हुआ है. दरअसल, पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि लखौरा थाना क्षेत्र के छोटा पकही गांव का भोला राय ड्रग्स की तस्करी करता है. गुप्त सूचना के बाद लखौरा थाना की पुलिस करीब दो महीने से भोला राय की गतिविधियों पर नजर बनाए हुईं थी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मिली जामकारी के अनुसार, भोला राय मुख्य रूप से दो नंबर तेल के धन्धा से जुड़ा हुआ था. इलाके के ग्रामीण भी भोला राय को तेल कारोबारी के तौर पर जानते थे, लेकिन भोला राय तेल के आर में ड्रग्स का बड़ा कारोबारी था. एसडीपीओ जितेश पांडेय के नेतृत्व में लखौरा थानाध्यक्ष पंकज कुमार की टीम ने जब भोला राय के घर पर छापेमारी किया तो उसके आवास के बनावट को देखकर पुलिस दंग रह गई. 


नया घर मे एक भी खिड़की में ग्रिल नहीं लगा था. इतना ही नहीं घर के पीछे एक गुप्त दरवाजा भी था. नये घर की बनावट कुछ इस तरह की थी कि पुलिस के आने पर किसी भी खिड़की से भागा जा सके. वहीं, जब लखौरा थाना की पुलिस पहुंची तो भोला राय का दोनों बेटे खिड़की से फरार हो गए. 


बरामद ड्रग को देखकर पुलिस की टीम भी भौचक रह गई. मोतिहारी में अबतक का सबसे बड़ी खेप स्मैक की बरामद हुईं है. करीब 11 किलो स्मैक के अलावा 6 किलो चरस के साथ गांजा भी बरामद हुआ है. बरामद ड्रग्स में सिर्फ स्मैक की ही अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 15 करोड़ रुपए बताया जा रहा है. इसके अलावा डेढ़ करोड़ का 6 किलो चरस भी बरामद हुआ है. 


यह भी पढ़ें:Nalanda Crime: कपड़ा एक्सचेंज करने के बहाने मॉल घुसे बदमाश, और फिर...


मोतिहारी पुलिस ने पहली बार इतना भारी मात्रा में स्मैक बरामद किया है. कयास लगाए जा रहे है कि भोला राय के घर पर स्मैक बनाया जाता था या फिर कहीं बनता था, जहां से लाकर भोला राय के घर पर रखा गया था जिसका खुलासा भोला राय के फरार हुए दोनों बेटे के पकड़े जाने के बाद हो सकेगा.


रिपोर्ट: पंकज कुमार


यह भी पढ़ें:अक्षरा सिंह ही नहीं, इस एक्ट्रेस के साथ भी हिट थी पवन सिंह की जोड़ी!


बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!