Bettiah Flood: कटाव पीड़ितों के गांव की अब बदल जाएगी तकदीर और तस्वीर
बेतिया के योगापट्टी के सिसवा मंगलपुर में पिछले चार दिन से गंड़क नदी कहर बरपा रही है. जल संसाधन विभाग कटावरोधी काम युद्ध स्तर पर कर रही है. जिसका निरीक्षण करने डीएम दिनेश कुमार गांव पहुंचे थे.
डीएम ने पूरे गांव का भ्रमण किया
योगापट्टी के सिसवा मंगलपुर में पिछले चार दिन से गंड़क नदी कहर बरपा रही है. जल संसाधन विभाग कटावरोधी काम युद्ध स्तर पर कर रही है. जिसका निरीक्षण करने डीएम दिनेश कुमार गांव पहुंचे थे. गांव की बदहाल सड़क पुल पुलिया देख डीएम हैरान हो गए, फिर क्या था डीएम पूरे गांव के भ्रमण करने लगे.
सरकार की योजना गांव में अधिकारियों को उतारने का निर्देश
बेतिया के डीएम ने उन्हें भूमि उपलब्ध कराने की बात कही. पीएम आवास योजना के साथ सभी केंद्र राज्य सरकार की योजना गांव में अधिकारियों को उतारने का निर्देश दिए.
अधिकारियों को डीएम ने निर्देश दिए
जिला के सभी अधिकारी डीएम के पीछे दौड़ लगाने लगे गांव के एक-एक सड़क एक एक पुल पुलिया बनाने के लिए अधिकारियों को डीएम ने निर्देश दिए. भूमिहीन परिवार को चिन्हित करने का अधिकारियों को निर्देश दिए.
जिला प्रशासन की टीम सतत प्रयास करेगी
डीएम दिनेश कुमार ने बताया कि गांव में विकास कार्य योजनाओं को लेकर अभियंताओं की टीम गांव में कैम्प करेगी. सभी सड़क पुल पुलिया बनाये जाएंगे. गांव के विकास के लिए जिला प्रशासन की टीम सतत प्रयास करेगी.
डीएम के कार्य की प्रशंसा
डीएम के इस कार्यशैली ने कटाव पीड़ितों के दर्द पर मलहम लगा दिया. गांव के जो लोग कल तक अधिकारियों को भला बुरा बोल रहे थे. वो आज डीएम के कार्य की प्रशंसा कर रहे हैं.
बदहाल गांव की तकदीर और तस्वीर बदल जाएगी
डीएम दिनेश कुमार राय गांव में हो रहे कटाव रोधी कार्य का निरीक्षण करने गए थे, लेकिन बदहाल गांव के विकास का रोडमैप ही बना दिया. सड़क, पुल-पुलिया आवास सभी तरह के योजना अब गांव में दिखेगी. अब इस बदहाल गांव की तकदीर और तस्वीर बदल जाएगी.