Bettiah News: मनोज गोयनका के बेटे की अंतिम यात्रा में शामिल हुए BJP सांसद संजय जायसवाल, रुला देने वाली हैं ये तस्वीरें
मनोज गोयनका बीजेपी सांसद को पकड़कर रोने लगे
![मनोज गोयनका बीजेपी सांसद को पकड़कर रोने लगे](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2024/11/07/3387119-bjp-mp-sanjay-jaiswal.jpg?im=FitAndFill=(1200,900))
भारतीय जनता पार्टी के सांसद संजय जायसवाल बेतिया के सुप्रसिद्ध व्यवसायी मनोज गोयनका उर्फ बिट्टू गोयनका के बेटे वेदांत गोयनका की अंतिम यात्रा में सम्मिलित होकर श्रद्धांजलि अर्पित की. मनोज गोयनका बीजेपी सांसद को पकड़कर रोने लगे.
सांसद संजय जायसवाल बहुत दुखी और व्यथित दिखाई दिए
![सांसद संजय जायसवाल बहुत दुखी और व्यथित दिखाई दिए](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2024/11/07/3387118-bjp-mp-sanjay-jaiswal-5.jpg?im=FitAndFill=(1200,900))
इस दौरान सांसद संजय जायसवाल बहुत दुखी और व्यथित दिखाई दिए. उन्होंने कहा कि दुख की इस घड़ी में परिवार के साथ रहा और शोक-संवेदना व्यक्त करते हुए ढांढस बंधाया. भगवान पूरे परिवार को अथाह धैर्य प्रदान करे. ओम शांति!
वेदांत गोयनका का मोतिहारी के रहमानिया अस्पताल में चल रहा था इलाज
![वेदांत गोयनका का मोतिहारी के रहमानिया अस्पताल में चल रहा था इलाज](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2024/11/07/3387117-bjp-mp-sanjay-jaiswal-4.jpg?im=FitAndFill=(1200,900))
दरअसल, बेतिया के सबसे बड़े व्यवसाई मनोज कुमार गोयनका के बड़े बेटे वेदांत गोयनका की इलाज के दौरान मौत हो गई है. 5 नवंबर, 2024 दिन मंगलवार की देर शाम सड़क हादसे में वेदांत गोयनका घायल हो गए थे. वेदांत गोयनका का मोतिहारी के रहमानिया अस्पताल में इलाज चल रहा था.
वेदांत गोयनका मनोज कुमार गोयनका के सबसे बड़े बेटे थे
वेदांत गोयनका श्रीसाईं ऑर्गेनिक फूड लिमिटेड के मालिक थे. वेदांत गोयनका के पिता मनोज गोयनका उर्फ बिट्टू गोयनका का शहर में बड़े-बड़े कारोबार हैं. हीरो एजेंसी, तनिष्क शो रूम और सत्यनरायण पेट्रोल पंप जैसे कई व्यवसाय. वेदांत गोयनका मनोज कुमार गोयनका के सबसे बड़े बेटे थे.
वेदांत की अभी 7 महीना पहले शादी हुई थी
वेदांत की अभी 7 महीना पहले शादी हुई थी. इस घटना से पूरे बेतिया में शोक की लहर है. वेदांत गोयनका की मौत से गोयनका परिवार में गमों का पहाड़ टूट गया है.
मंगलवार देर शाम हुआ हादसा
बता दें कि 5 नवंबर, 2024 मंगलवार देर शाम अपनी फैक्ट्री कुमारबाग से निकलकर बेतिया वेदांत गोयनका जा रहे थे. इस बीच कुड़ियाकोठी के पास एक अनियंत्रित हाइवा ने कार को टक्कर मार दिया. जिसमें वह घायल हो गए थे और इलाज के दौरान मौत हो गई.