Bagaha News: वाल्मीकिनगर के टंकी बाजार में आया तक्षक नाग, जानें फिर क्या हुआ...
Bagaha Latest News: इंडो नेपाल सीमा पर स्थित वाल्मिकीनगर में आए दिन तरह तरह के सांप और वन्य जीव जंतु निकल रहे हैं. इसी बीच एक तक्षक नाग टंकी बाजार में पहुंच गया.
Bagaha News: बिहार के पश्चिमी चंपारण के बगहा में एक तक्षक नाम देखने को मिला. नाग देखकर हर तरफ अफरा-तफरी का माहौल व्याप्त हो गया. लोगों के बीच इस नाग को लेकर कई तरह की चर्चाएं चल रही है. दरअसल, तक्षक नाग हिंदू पौराणिक गथाओं से जुड़े हुए होने की वजह से हर किसी को इसके बारे में जानने की दिलचस्पी बढ़ गई. लोग वही पर एक दूसरे से पूछने लगे कि ये नाग कैसे है? देखों कि रंग का का है?
वाल्मिकीनगर में आए दिन तरह-तरह के सांप और वन्य जीव जंतु निकल रहे हैं. इसी बीच एक तक्षक नाग टंकी बाजार में पहुंच गया, जिसको देखकर बाजार में हड़कंप मच गया. इस सांप को देखकर लोगों ने तत्काल वन विभाग को इसकी सूचना दी.
वन विभाग की टीम को मौके पर पहुंचने से पहले ही कुछ स्थानीय लोगों ने बांस बल्ले और डंडे की सहायता से सांप को पकड़ लिया और फिर उसे वन विभाग कीं टीम ने ले जाकर VTR के जंगल में छोड़ दिया. बता दें कि तक्षक नाग पौराणिक गथाओं से जुड़े हुए हैं जो वाल्मीकि टाइगर रिज़र्व के इलाके में अक़्सर देखें जा रहें हैं.
यह भी पढ़ें:'इन दोनों ही नेताओं को हिंदू...', गिरिराज सिंह ने राहुल और प्रियंका पर भी उठाया सवाल
हिन्दू पौराणिक कथाओं के अनुसार, तक्षक नागों में से एक नाग जो कश्यप का पुत्र था. कद्रु के गर्भ से उत्पन्न हुआ था, श्रृंगी ऋषि का शाप पूरा करने के लिये राजा परीक्षित को तक्षक नाग ने ही काटा था. कथाओं के अनुसार, इसी कारण राजा जनमेजय इससे बहुत गुस्सा हो गए और संसार भर के नागों का नाश करने के लिये नागयज्ञ आरंभ किया था.
रिपोर्ट: इमरान अजीज
यह भी पढ़ें:Patna Metro Accident: पटना मेट्रो के निर्माणाधीन टनल में फंसे थे 3 मजदूर, 1 की मौत
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!