The Monkey Last Rites: बिहार के पश्चिम चंपारण जिला मुख्यालय बेतिया से दिल को छूने वाली खबर आई है. वहां नम आंखों से एक बंदर का अंतिम संस्कार किया गया. बंदर की अंतिम विदाई का क्षण भावुक करने के लिए काफी था. बंदर की करंट लगने से मौत हो गई थी, जिसकी सूचना मिलने पर बजरंग दल के मंत्री रमन गुप्ता और उनके साथियों ने बंदर का अंतिम संस्कार करने का फैसला किया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


READ ALSO: बेतिया के विद्यालय के छात्रों ने 22 शिक्षकों को बनाया बंधक, स्कूल पर जड़ा ताला


बताया जा रहा है कि बेतिया नगर के राजदेवड़ी स्थित शांति माता मंदिर के पास एक बंदर की करंट लगने से मौत हो गई थी. बंदर की मौत की सूचना पूरे शहर में आग की तरह फैल गई. बंदर को लेकर हिंदू धर्म में एक अलग तरह की श्रद्धा होती है. बजरंग दल के मंत्री रमन गुप्ता और उनके साथियों को भी इस बात की सूचना मिली.


उसके बाद रमन गुप्ता और उनके साथियों ने मृत बंदर का अंतिम संस्कार करने का फैसला किया. पहले बंदर के पार्थिव शरीर को स्नान कराया गया. उसके बाद श्री रामनामी भगवा वस्त्र पहनाकर हिन्दू रीति रिवाज से बंदर का अंतिम संस्कार किया गया. 



इस पुनीत कार्य में शांति माता मंदिर समिति के सभी सदस्य और नगर निगम के कर्मचारी भी उपस्थित रहे. विनय कुमार, रामजी कुमार, नीरज कुमार, सुजीत सोनी, रंजीत पटवा, अभय पांडे, भोलू कुमार आदि अंतिम संस्कार में शामिल हुए. सभी ने नम आंखों से आखिरी विदाई दी. 


READ ALSO: Navratri Special: बिहार के इस इस मंदिर में दी जाती है अनोखी रक्तविहीन बकरे की बलि


वहां मौजूद सभी लोग भावुक थे. मंदिर समिति के सदस्यों ने बताया कि नवरात्र के पहले दिन से ही बंदरों का एक झुंड मंदिर और आसपास के घरों पर देखे जा रहे हैं.


बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!