पटना: बिहार की प्रमुख नदियों के जलस्तर में उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है. वीरपुर बराज के पास बुधवार को कोसी के जलस्तर में कमी आई है. इसके बावजूद प्रदेश की नदियां उफान पर हैं और कई स्थानों पर खतरे के निशान से ऊपर हैं. नदियों के जलस्तर में वृद्धि के साथ दरभंगा, मधुबनी, गोपालगंज, पश्चिमी चंपारण, सारण के निचले इलाकों में बाढ़ का पानी घुस गया है, जबकि कई इलाकों में बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

READ ALSO: सुल्तानगंज के अलावा बिहार के इन शहरों के गंगाजल से कर सकते हैं भोलेनाथ का जलाभिषेक


जल संसाधन विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, प्रदेश की प्रमुख नदियों के जलस्तर में उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है. हालांकि, कई नदियां विभिन्न जगहों पर खतरे के निशान को पार कर गई हैं. विभाग के मुताबिक, वीरपुर बराज में कोसी नदी का जलस्राव बुधवार को सुबह 10 बजे 2,23,805 क्यूसेक था. जबकि, दोपहर दो बजे 2,03,410 क्यूसेक दर्ज किया गया. मंगलवार को दोपहर दो बजे कोसी का जलस्राव 1,83,870 क्यूसेक था.


इसी तरह वाल्मीकिनगर बराज में गंडक का जलस्राव बुधवार की सुबह 10 बजे 1,63,800 क्यूसेक था, जो बढ़कर दोपहर दो बजे 1,66,600 क्यूसेक पहुंच गया. अन्य नदियों में भी जलस्तर बढ़ता जा रहा है. गंडक, कोसी, बागमती, कमला बलान, भुतही बलान और महानंदा कई स्थानों पर लाल निशान से ऊपर बह रही हैं. कमला बलान नदी जयनगर और झंझारपुर रेल पुल के पास खतरे के निशान से ऊपर है. बागमती बेनीबाद में खतरे के निशान से ऊपर है. 


READ ALSO: सहरसा में धवस्त हुई एक और पुलिया, बलिया सिमर जाने वाला रास्ता हुआ बाधित


महानंदा नदी ढेंगरा घाट के पास लाल निशान को पार कर गई है. कोसी बलतारा में तथा गंडक डुमरिया घाट में खतरे के निशान से ऊपर है. नदियों के जलस्तर में हो रही वृद्धि के बाद कई इलाकों में बाढ़ का खतरा उत्पन्न हो गया है.


इस बीच, मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के अंदर कोसी, महानंदा, बागमती एवं गंडक नदियों के जलग्रहण क्षेत्रों में साधारण से मध्यम, सोन के जलग्रहण क्षेत्रों में हल्की से साधारण और पुनपुन, कनहर एवं ऊपरी सोन नदियों के जलग्रहण क्षेत्रों में हल्की वर्षा होने का पूर्वानुमान जताया है.


इनपुट: आईएएनएस